Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अजय ने कांटाबांजी अस्पताल की समस्याओं से नब को अवगत कराया

1 min read
Health minister nab das

बलांगीर में  स्वास्थ्य मंत्री नब दास से की मुलाकात
बलांगीर। शनिवार को बलांगीर में एक आयोजन के दौरान राज्य स्वास्थय मंत्री  नब किशोर दास ने  बैठक में दिशा निर्देश दिए।  अजय ने कांटाबांजी के मुख्य अस्पताल कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की कमियों को लेकर आज बलांगीर में स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास से मुलाकात की।

Health minister nab das das

इसी मौके पर कांटाबांजी विधानसभा बीजद उम्मीदवार अजय दास ने मुलाकात कर कांटाबांजी अस्पताल की समस्याओं से श्री नब को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज अस्पताल की स्थिति अच्छी नहीं है। डाक्टर नहीं है, दवाइयों का टोटा हैए मरीजों की जांच करने के लिए मशीनें नहीं है, जिससे लोगों को इधर-अधर भटकना पडता है। नई बिल्डिंग बनाकर छोड दिया गया है, यदि नये भवन में डाक्टर और मशीनें रखी जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सकेे। श्री दास ने भी अजय के बातों पर ध्यान देते हुए कहा कि जल्द ही इस पर काम करवाएंगे, इलाके के लिए यह एक गंभीर समस्या है।  वही नवनिर्मित मां और बच्चा अस्पताल(एमसीएच)  भी 24 घण्टे बिजली के बेक अप,  नए स्टाफ की नियुक्तियों, पर्याप्त पानी सप्लाई, अग्निशमन क्लीयरेंस के बगैर चालू नही हो पाया है।उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *