Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

किडनी बीमारी से प्रभावित ग्राम सुपेबेड़ा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

  •  गांव का पैदल निरीक्षण के बाद ग्रामीणों से कर रहे चर्चा
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अंतर्गत किडनी बीमारी से प्रभावित ग्राम सुपेबेड़ा के दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सुपेबेड़ा ग्राम में उप स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया।

गांव में अस्पताल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। खबर लिखे जाने तक किडनी प्रभावित बीमारी से पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है। इस दौरान राजीम विधायक रोहित साहू, पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू वरिष्ठ भाजपा नेता मुरलीधर सिंन्हा, सागर मायणी, अनिल चंद्राकर, गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित है।