Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ओडिशा में स्वास्थ्य ब्यवस्था चरमराई- सुरेश पुजारी

1 min read
  • केंद्र से हस्तछेप की अपील
  • कोविड सेंटर में सीसीटीवी लगाने की मांग
  • ब्रजराजनगर

ओडिशा में कोरोना महामारी विकराल रूप धारण कर लिया है।लोग बिना ठीक इलाज ओर देखभाल के मर रहे है। केंद्र इसे दिल्ली की तरह अपने हाथों में लेकर स्वास्थ्य ब्यवस्था दुरुस्त करे यह मांग बरगढ़ के सांसद पूर्व ओडिशा भाजपा अध्यक्ष तथा वर्तमान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री सुरेश पुजारी ने संसद में यह मांग उठाया श्री पुजारी ने शून्यकाल में संसद के जरिए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से मांग की कि ओडिशा में कोरोना बहुत जोरो से फेल रही हैl

राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है। लोगो को उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नही हो रही है।जिसके कारण मोत के आंकड़े में जबरदस्त उछाल है श्री पुजारी ने आगे कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार दिल्ली को अपने पास रखकर लोगो का इलाज करवाया और कोरोना के आंकड़े में कमी आई उसी तरह ओडिशा में भी उसे अपने हाथों में लेकर लोगो के स्वास्थ्य को ठीक करे पुजारी ने कहा कि अमेरिका के एक सर्वे के अनुसार आने वाले जनवरी में ओडिशा में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा हजारों में हो सकता है। यदि सही समय पर उचित कदम नही उठाया गया तो स्थिति भयावह हो सकती है।

https://youtu.be/n_GbNz2ousc

श्री पुजारी ने कहा कि में भी कोविड पॉजिटिव हो चुका हूं अतः में इस समस्या के बारे में बखूबी जानता हूँl यदि कोई ब्यक्ति बीमार है तो वह कैसे अपने परिजनों से बात कर पाएगा अथवा उसके घर वाले कैसे जानेंगे कि उसकी देखभाल ओर इलाज ठीक से हो रहा है कि नही अतः सभी कोविड अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाहिए ताकि मरीज के परिवार हाल में बैठकर अपने परिवार के ब्यक्ति के इलाज के तथा तबियत के बारे में जान सके। और स्वास्थ्य कर्मी भी ज्यादा सतर्क होकर कार्य कर सके।मालूम हो ओडिशा में कोरोना महामारी में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई हैl

वही मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है स्वास्थ्य ब्यवस्था अपने निम्नस्तर पर है अभी एक दिन पहले ही ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री के गृह नगर झारसुगुड़ा में एक मरीज के परिजनों ने इलाज के कमी के कारण मौत होने का वीडियो वायरल करवाया था तो वही पास के ही जिला संबलपुर में भी एक ब्यापारी शीशराम अग्रवाल ने अपने पिता की मौत स्वास्थ्य कर्मियों की अनदेखी की वजह का शिकायत किया थाkl, कुल मिलाकर ओडिशा में स्वास्थ्य की हालत दय से दयनीय हालात में है जिसकी तुरन्त उपचार की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *