हेल्थ वेलनेस सेंटर सी.एच. ओ. व शिक्षक के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न
सीपत – 11 अक्टूबर अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कौडिय़ां के स्कूल प्रागंण मे हेल्थ वेलनेस सेंटर सी.एच. ओ. व शिक्षक के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच श्रीमती रेखा धमेन्द्र श्रीवास्तव मां सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में हेल्थ वेलनेस सेंटर की सी.एच. ओ.सुश्री प्रीति पाठक ने बालिकाओ को विश्व बालिका दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी व बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश दिया माहवारी स्वच्छता संबंधी जानकारी एवं बदलाव के बारे मे बालिकाओ बतलाया सरपंच ने अपने उद्दबोधन मे बालिकाओं के सामने आने वाले चुनौतियों और बालिकाओं के अधिकारो के संरक्षण के बारे मे जागरूक रहने की संदेश दिया ।
शिक्षिकाओं ने बेटी की महत्वता को बताया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्री घनश्याम पटेल पंच महिला समूह के सदस्यों आगंनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन स्कुल के प्रधानपाठक श्री सुरेन्द्र कुमार राठौर जी राजकिशोर वैष्णव आशीष कौशिक श्यामलाल साहू श्रीमती प्रीति मिश्रा श्रीमती सुनीता शर्मा स्वास्थ्य कार्यकर्ता योगिता बाली गोले रोजगार सहायक सरोज वैष्णव एवं हीरालाल यादव ब्लॉक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम उपस्थित रहे।