Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दूरस्थ वनांचल पहुंचविहीन इलाके में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता हुए सम्मानित

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। पहुंच विहीन इलाके में बेहतर सेवा देने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता किए गए सम्मानित।15 अगस्त को जिला स्वास्थ्य कार्यालय में सीएमएचओ गार्गी यदु द्वारा ग्रामीण और बीहड़ इलाके में सेवा दे रहे सीएचओ और आरएचओ को सम्मानित किया गया।सम्मान पाने वालो में सबसे पहला नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर करलाझर की सीएचओ कुमारी भवानी का है।

बारिश के दिनो मे बरसाती नाला पार कर ग्रामीणों को सतत सेवा दे रही है।टीकाकरण से लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में मिले सभी लक्ष्य को विषम परिस्थितियों के बावजुद पुरा किया है।इसी तरह इसी सेंटर में पदस्थ आर एच ओ खोज दीवान,रमेश कुशवाहा को भी प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।वही बेहतर उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए बरदुला आरोग्य मंदिर में पदस्थ सीएचओ सोमा ध्रुव को सम्मानित किया गया है।