Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सुने घर में चोरी, रायपुर किसी काम से गयी थी महिला

  • शिखा दास, पिथौरा
  • लहरौद ग्राम पंचायत की निवासी (पिथौरा) एकल महिला निर्मला लाऊतरे कर रही जीवन यापन  
  • थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने महिला कांस्टेबल को दिए तत्काल रपट लिखने के निर्देश 

चोर घरेलू समान के साथ ही जमीन सम्बन्धी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लेकर चले गए हैं। महिला निर्मला लाऊतरे ने इस प्रतिनिधि को थाना से बाहर प्रांगण में संगीन आरोप लगाते हुये कहा कि जमीन सम्बन्धी दस्तावेज चोरी हो गया है। उन्होंने कहा कि 2 दबंगों ने करवाये चोरी जो कि फोरलेन में मिले मुआवजे के बाद से पिता द्वारा लाहरौद में दी गयी जमीन को लगातार मांग रहेे थे पर वो देने को तैयार नहीं थी।

5 वर्ष पूर्व पिथौरा पटेवा रायपुर में भी रिपोर्ट की थी । जमीन सम्बन्धी विवाद का मामला। उन्होंने बताया कि माता पिता की मृत्यु हो चुकी है । रायपुर से लौटी तो पूरा घर बिखरा पड़ा था।

लाहरौद में चोरी की घटनाएं कुछ वर्षों पूर्व तक लगातार होती रही हैं पर जमीन संबंधी दस्तावेज चोरी की बात निर्मला ने इस महिला पत्रकार को बताई और वो स्वयंस्तब्ध है । बड़ी पेटी तोड़कर हुईं चोरी ऐसा कहना है निर्मला का । इन पंक्तियों के लिखे जाने तक वो अपनी दास्तान महिला पुलिस को बता रही थी। उन्होंने बताया कि खाने के लिए रखा गया 45 किलो चावल भी लेकर चले गए हैं।