Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खाकी वर्दी में भी दिल… पुलिस महानिरीक्षक की पहल पर बुजुर्ग महिला अपने परिवार से मिल सकी

1 min read
  • प्रकाश झा, बिलासपुर

बिलासपुर : पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री दीपांशु काबरा के ट्विटर हैंडल पर HelpChain के माध्यम से अंकिता@AnKita द्वारा 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला जो कि जीवन यापन के लिए सड़क पर उपले बनाती है। दादी किसी से मदद भी नहीं माँगती पर… क्या हम बिना मांगे उनकी मदद नहीं कर सकते ? इस ट्विट के द्वारा आईजी बिलासपुर से मदद मांगी गई थी। जिस पर रिट्वीट कर तत्काल अमल करते हुए आईजी बिलासपुर द्वारा संज्ञान लेते हुये तत्काल टीम बनाकर सम्बंधित बुजुर्ग महिला की मदद व जानकारी हेतु रवाना किया गया।

टीम द्वारा सीपत थाना और सरकंडा थाना क्षेत्रों में पतासाजी की गई। बुजुर्ग महिला जो कि मोपका स्थित चुन्नी तालाब में पन्नी और कपड़े का घेरा लगाकर रह रही थी। पूछताछ पर पता चला कि असहाय बुजुर्ग महिला ने अपना नाम मथुरा बाई बताया। महिला के पति की मृत्यु 15 वर्ष पूर्व हो चुकी है। बेटा अपनी मां को नही रखना चाहता था। इसलिए बुजुर्ग महिला अपने परिवार पर बोझ न बनते हुए चुपचाप परिवार सुख त्याग कर यहाँ वहां रहने लगी।

https://youtu.be/5K-VzeLStvc

एक वर्ष पूर्व वह अपने मायके में भी रहती थी, लेकिन वहाँ के दुर्व्यवहार के कारण वहां से भी निकल कर वह वर्तमान में मोपका चुन्नी तालाब के पास रह कर अपना गुजर बसर कर रही थी। जिसे उसके ससुराल नेवरा लेकर गए उसके देवर से बात चीत भी की, परन्तु बुजुर्ग महिला वहां नहीं रहना चाहती थी।

अतः असहाय बुजुर्ग महिला को पहले खाना खिलाकर बुजुर्ग महिला की इच्छा अनुसार उसकी बड़ी बहन लक्ष्मी के घर लमेर थाना कोटा में परिजनों के सुपुर्द किया गया। महिला अपने परिवार से मिलकर बहुत खुश हुई और बिलासपुर पुलिस और रक्षा टीम बिलासपुर को धन्यवाद दिया।
बिलासपुर रेंज श्री दीपांश काबरा जी के अभिनव पहल और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल जी के कुशल मार्गदर्शन में रक्षा टीम निरन्तर महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा और जागरुकता हेतु सदैव तत्परता से कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *