Recent Posts

May 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दिल दहला देने वाले डरावना हादसा, ढाई साल के मासूम को बाईक सवार युवक ने एक किमी तक घसीटते ले गया, बच्चे की दर्दनाक मौत

  • गरियाबंद शेख हसन खान की रिपोर्ट 

मैनपुर । ऐसा दिल दहला देने वाले डरावना सड़क हादसा जिसके बारे में सोचकर भी रोंगटे खड़े हो जाएं. कमजोर दिल वाले इस वीडियो को देख नहीं सकते। मोटरसाइकिल एक्सीडेंट के एक वीडियो में ढाई साल का एक बच्चा लेगगार्ड में बुरी तरह फंसा दिख रहा है और लापरवाह मोटरसाइकिल सवार युवक एक किलोमीटर तक बच्चे को घिसताते हुए बेधड़क फर्राटेदार मोटरसाइकिल चलते दिख रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र के थाना अमलीपदर का है और यहां पूरा मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है ग्राम अमलीपदर कुरलापारा के ढाई साल के रियांश साहू अपने परिवार वालों के साथ था तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बच्चे को घसीटते ले गया। ग्रामीणों और लोगों ने खूब चिल्लाने के बाद भी मोटरसाइकिल युवक ने ब्रेक नहीं लगाई मासूम बच्चे को मोटरसाइकिल ने लगभग एक किलोमीटर तक घसीटते रहा और मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।

अमलीपदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्यवाही किया जा रहा है लेकिन इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।