Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र में एक सप्ताह बाद झमाझम बारिश, 50 गांवों में बिजली बंद

  • सतीनदी में बाढ़ से आवागमन हुआ प्रभावित 
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के लोग पिछले एक सप्ताह से बारिश अचानक थम जाने से उमश गर्मी के साथ ही किसान परेशान हो गये थे। खेतों में बड़े -बड़े दरारे आ गई थी और रोपा बियासी का कार्य थम गया था लेकिन आज गुरूवार को सुबह से क्षेत्र में झमाझम बारिश के चलते जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली। वही दूसरी ओर किसानो के चेहरे में मुस्कान देखने को मिला।

  • नदी नालों में बाढ़, सतीनदी के ऊपर से पानी चलने से आवागमन बंद

मैनपुर क्षेत्र के कई नदी नालों में आज बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है और बहुत दिनों बाद बारिश होने के कारण जहां चेहरे में मुस्कान देखा गया है। तो वही आमदी, दर्रीपारा, कोसमी मार्ग में सतीनदी के ऊपर पानी चलने के कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है । नदी के दोनों ओर लंबी काफिला लगी हुई है।

झमाझम बारिश के कारण देवभोग झरियाबाहरा बिजली के मुख्य लाइन में रात में दो स्थानो पर पेड़ गिर गया जिसके कारण गरियाबंद सढौली से सप्लाई प्रारंभ किया गया था लेकिन सढौली सप्लाई में भी बिजली के तार पर पेड़ और टहनिया गिरने के कारण बिजली सप्लाई दोपहर 2 बजे से मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के 50 से ज्यादा गांवो में बद हो गईं है । जिसके कारण लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। देर शाम समाचार लिखे जाने तक बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है।

इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारी संजीव बंजारे ने बताया दोनो तरफ बिजली के मुख्य लाइन में फाल्ट आ गई है। दैनिक कर्मचारी हड़ताल पर है। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्वयं जंगल के भीतर बिजली के फाल्ट ढुंढ रहे हैं । जल्द सुधार किया जायेगा।