छत्तीसगढ़ में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
1 min readBilaspur/Raipur
लगातार दो दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त नजर आ रहा है। शहर से लेकर गांवों तक गली मोहल्लों में पानी भरा हुआ है। संभाग के बडे हिस्से में अरपा और महानदी के प्रवाह के चलते इसके तटीय इलाके में बसे कई ग्रामों में बाढ़ की स्थिति है। बिलासपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 137 मिमी बारिश हुई है और यहां इस साल अब तक कुल 1140 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत वार्षिक वर्षा से अधिक है।
ग्राम खम्हरिया क्षेत्र में लीलागर नदी का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। गांवों में लोग अपने जरूरी सामानों और मवेशियों को लेकर घर खाली करते हुए सुरक्षित जगहों पर पहुंच रहे हैं। गांव के सरपंच सहित कई ग्रामीणों के घरों में पानी भरा है। जांजगीर में पिछले 20 घण्टे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। शहर के अधिकांश हिस्सों में जलजमाव की स्थिति है।
लगातार हो रही बारिश के चलते कई पेड़ धराशायी हो चुके हैं, जिसके चलते शहर में पिछले 12 घंटों से बिजली व्यवस्था ठप है। कई ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह बाढ़ के हालात हैं। लोगों को अपने घरों को खाली कर सुरक्षित जगहों पर शरण लेना पड़ रहा है। अभी भी संभाग में अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है।
सुबह 6.45 बजे की स्थिति में शिवरीनारायण में महानदी के पुल से चार फीट नीचे पानी बह रहा है, वहीं चंद्रपुर में जलस्तर पुल से पांच फीट नीचे है। महानदी का जलस्तर शिवरीनारायण में लगातार बढ़ रहा है।इधर हसदेव नदी भी लबालब हो गई है। सेमरा सलखन मार्ग में रिंगनी कुकदा के बीच बना कंजी नाला भी डूब गया है जिससे इस मार्ग पर आवागमन बंद है। इधर प्रशासन ने नदी किनारे निचले क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए अलर्ट जारी करते हुए शिवरीनारायण व चंद्रपुर में होमगार्ड जवान व गोताखोर की ड्यूटी लगा दी है।