लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना होगी प्राथमिकता : नबकिशोर
1 min readस्वास्थ्य मंत्री नबकिशोर दास का बुर्ला दौरा
बुर्ला. परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री नबकिशोर दास ने बुधवार को एक दिवसीय दौरा पर बुर्ला स्थित विमसार (वीर सुरेन्द्र साय इंस्टीच्युट आॅफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च) अस्पताल पहुंचकर बुनियादी सुविधा एवं समस्याओं का जायजा लिया है I की सुबह करीब साढ़े 10 बजे स्वास्थ्य मंत्री श्री दास विमसार अस्पताल पहुंचे I इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य सचिव प्रमोद मेहेर्दा, संबलपुर जिलाधीश शुभम सक्शेना भी विमसार पहुंचे I इस मौके पर मंत्री श्री दास ने अस्पताल की सुविधाओं एवं समस्याओं की जानकारी ली I श्री दास ने विमसार के अधिकारियों के साथ संस्थान की विभिन्न समस्याओं को लेकर लगभग दो घंटे तक चर्चा किया I बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में श्री दास ने बताया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना मेरी प्राथमिकता होगी. खाली पड़े डॉक्टर एवं अन्य पदों को भरने के लिए आने वाले दिनों में नियुक्ति दी जाएगी I भी और आने वाले दिनों में भी विमसार के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा I मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा शुरु किए गए बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना हर तबके के लोगों तक पहुंचाना भी मेरी प्राथमिकता में शामिल I निर्माणाधीन भवन को जल्द से जल्द पूरा करने के साथ साथ वहां पर रोगी सेवा शुरु की विमसार को राज्य का एक प्रमुख चिकित्सालय बनाने में सरकार कोई कमी नहीं रखेगी I डायरेक्टर की नियुकि भी जल्द से जल्द की जाएगी, जिसके लिए एक विज्ञप्ति भी जारी की जा चुकी I इसके अलावा अस्पताल परिसर में पार्किंग फीस की समस्या को भी गंभीरता से लेते हुए समस्या के निवारण हेतु तुरंत ही आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही I प्रकार दलालों की पहचान करने एवं दलाल राज को खत्म करने के लिए आम जनता का सहयोग मांगा था. अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद दोपहर करीब दो बजे मंत्री श्री दास वापस लौट गए थे. स्वास्थ्य मंत्री के इस दौरा के समय विमसार के डीन व प्रधानाचार्य डॉ. ब्रजमोहन मिश्र एवं सभी विभागीय मुख्य उपस्थित I