Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

थाईलैंड कॉलगर्ल मामले में हाईप्रोफाइल लोग, 50 से अधिक BJP नेता कराते थे मसाज, नाम सामने आया तो हील जाएगा उत्तर प्रदेश

1 min read
  • इस हाईप्रोफाइल मामले में कई बीजेपी नेता और बड़े कारोबारी पुलिस अधिकारियों की रडार पर
  • बीजेपीके राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे कुणाल पर आरोप लगया
  • रायपुर के राकेश शर्मा को स्पा का मालिक बताया गया

लखनऊ, रायपुर। कुछ दिन पहले थाईलैंड से बुलाई गई लड़की की लखनऊ में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि या लड़की भाजपा नेताओं और अन्य हाई प्रोफाइल व्यापारियों के साथ उनकी संगत थी। आए दिन रईस लोग मसाज करवाते थे। उसकी मौत के बाद विपक्षी हाथ धोकर बीजेपी औरअन्य बड़े व्यापारियों के पीछे पड़ गए हैं। वहीं पुलिस विभाग के अधिकारी भी इस मामले के तह तक जाने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं। अभी तक लगभग 50 ऐसे मोबाइल नंबरों को पता किया गया है जिससे आए दिन थाईलैंड लड़की से बातचीत होती थी जिसमें बीजेपी के नेता और बड़े उद्योगपति हैं। थाईलैंड से कॉलगर्ल बुलाने का मामला को लेकर सपा प्रवक्ता आई. पी. सिंह ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे कुणाल पर आरोप लगया है। तब से यह मामला तूल पकड़ लिया है। अब इस मामले में कई बीजेपी नेता और बड़े कारोबारी पुलिस की रडार पर हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये सभी बीजेपी नेता है और ये मसाज सेंटर में अक्सर मसाज कराने जाया करते थे। हालांकि मामला बीजेपी नेताओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस अधिकृत रूप से कुछ भी नहीं कह रही है लेकिन पुलिस ने जो कॉल लिस्ट खंगाली है वो पूरी हकीकत बया करेगी।

इसके अलावा आईपी सिंह ने आरोप लगाया है कि कॉल गर्ल को संजय सेठ के बेटे ने बुलाया था। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि कॉल गर्ल तीन साल से लखनऊ आ रही थी। 3 मई को तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। यह महिला शहर के एक बड़े स्पा सेंटर में काम करती थी।

थाईलैंड की कॉलगर्ल पियाथेडा राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में सिनेपोलिस मॉल के पास बने O2 स्पा सेंटर में काम करती थी. पुलिस ने इस स्पा सेंटर के मैनेजर सलमान से सोमवार को लगभग 3 घंटे पूछताछ की। इसके बाद रायपुर के राकेश शर्मा को स्पा का मालिक बताया गया।इसकी जानकरी मिलने पर पुलिस ने राकेश शर्मा से फोन पर बात की है। इस मामले को दबाने के लिए बड़े स्तर पर नेता और व्यापारी लगे हुए हैं। यहां तक कयास लगाया जा रहा है कि यह मामला उजागर हो गया तो बीजेपी के बड़े-बड़े नेता और देश के बड़े उद्योगपतियों के नाम इसमें आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *