Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टाईगर रिजर्व के तौरेंगा वन परिक्षेत्र के पहाड़ी ईलाके आग के लपटों में घिरा, विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बेखबर

नेशनल हाईवे से दिखाई दे रहा है, आग के लपटे ग्रामीणों ने वन प्रशासन को...
  • नेशनल हाईवे से दिखाई दे रहा है, आग के लपटे ग्रामीणों ने वन प्रशासन को दिया सूचना
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया तौरेंगा वन परिक्षेत्र के पहाडी ईलाके व ओडिसा सीमा से लगे जंगल क्षेत्रो में इन दिनों आग लगने की सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन विभाग के जिम्मेदार स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी बेखबर है, जबकि नेशनल हाईवे 130 सी से तौरेंगा परिक्षेत्र के पहाडी ईलाकों में लगे आग दिखाई दे रहा है। आग के लपटे रात को काफी दुर तक दिख रहा है। इस सबंध में जब वन विभाग के स्थानीय परिक्षेत्र अधिकारी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने पहाड़ी क्षेत्र में आग लगने की खबर से अनभिग्यता जाहिर किया साथ ही कहा कि तत्काल स्थानीय अमला को भेज रहा हॅू। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले गौरगांव क्षेत्र में आग लगने की जानकारी लगी थी जिसे बुझा लिया गया था जबकि ग्रामीण सूत्र बताते है कि उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के तौरेंगा परिक्षेत्र के ओडिसा सीमा से लगे जंगल क्षेत्रो में एक दफे आग लगकर बुझ चुकी है जिसकी राख स्वंय गवाही दे रही है।

अब तक वन अमले को जंगल क्षेत्रों में लगी आग के बुझाने में पुरी तरह सफलता नहीं मिल पाई है। हालांकि कुछ स्थानो पर लगी आग को वनविभाग ने बुझाया भी है लेकिन गर्मी के दिनों में आगजनी की घटना लगातार बढ़ती जाती है। वन प्रशासन द्वारा जंगलो को आग से बचाने के लिए की माकुल तैयारियां की जाती है और समय समय पर इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है लेकिन जंगलों में लगी आग से विभाग के सारे सुरक्षा के दावे की पोल खोलकर रख दी हैं।

इन दिनों पतझड़ के साथ उदंती अभ्यारणय टाईगर रिजर्व तौरेंगा के जगल में जगह जगह आग लगी हुई है। वही वन्य प्राणाी आग से अपने को बचने जंगल से बाहर गांव की ओर भाग रहे हैं। इससे खुद जंगली जावनर तो खतरे में है ही ग्रामीणों को भी उनके हमले की आंशका है। वन प्रशासन द्वारा आग रोकने कोई ठोस पहल नही की जा रही है। इन हालात में पशुओ के शिकार और उनके मारे जाने की आंशका बढ़ गई है।

क्या कहते है वन परिक्षेत्र अधिकारी

वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा मिलनराम वर्मा ने बताया कि जंगल को आग से बचाने के लिए फायर वाचर की नियुक्ति किया गया है। एक सप्ताह पहले गौरगांव क्षेत्र में आग लगने की जानकारी मिली थी, लेकिन तत्काल आग पर काबू पा लिया गया था, यदि पहाडी क्षेत्र में आग लगी है तो तत्काल अपने कर्मचारियाें को भेंज रहा हॅू आग बुझा लिया जायेगा ।

मिलनराम वर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...