Recent Posts

December 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी पर हिन्दू संगठन ने किया तोरवा थाने का घेराव

Bilaspur

आज बिलासपुर शहर के समस्त हिन्दू संगठनों के द्वारा आज तोरवा थाना पहुँच कर हिन्दू देवी देवताओ की अभद्रता पूर्वक फ़ोटो व चित्र कर फेसबुक पर डालने वाले अरशद खान पर अपराध पंजीबद्ध कराया गया ।

अरशद खान जो वर्तमान में रायपुर में निवासरत है एवं पूर्व में बिलासपुर में निवासरत था अरशद खान के द्वारा फेसबुक में हिंदू देवी देवता पर  अभद्र टिप्पणी भी की गई  इसके अतिरिक्त कुछ  चित्र में उज्जैन का फोटो बताकर झूठा बनावटी प्रचार किया जा रहा है इसके अतिरिक्त फोटो में राम चंद्र जी के ऊपर अभद्र गालियां और सीता माता व राधा जी के नाम पर बहुत ही अभद्रता पूर्वक टिप्पणी कर फेसबुक में ग्रुप संविधान बचाओ देश बचाओ जो भी ऐड होगा 100 100 मेंबर ऐड करेगा इस पर चित्र को 21 शेयर किया गया लगभग कुछ लाइक भी किया गया ।

उक्त फोटो व चित्र में लिखी बातों से हिंदू समाज बहुत ही विचलित हुआ है अरशद खान के द्वारा एवं उसके जैसे अन्य धर्मों के लोग हिंदू देवी-देवताओं पर इस प्रकार अभद्र टिप्पणी की घटना लगातार हो रही है इसकी शिकायत की हिंदू संगठन के द्वारा लगातार किया जाता रहा है परंतु दोषियों पर कठोर कार्यवाही ना होने के कारण ऐसे लोगों की हिम्मत है बढ़ती जा रही है हिंदू समाज के लोग जितने भी उक्त चित्र व फोटो को देखा बहुत ही शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं तथा उनके मन में अरशद खान के प्रति बहुत ही रोष व्याप्त है।
शहर के समस्त हिन्दू संगठन की मांग पर अरशद खान के ऊपर भारतीय दंड संविधान अंतर्गत धारा 504, 505(2), 153-A , 295-A कार्यवाही की गई ।

समस्त हिंदू समाज के यह चाहता है उस अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये जिससे हिन्दू समाज के प्रति अरशद खान जैसे लोगों के प्रति अपना रोष कम कर सके ।
समस्त हिन्दू संघठनो की ओर से राजेन्द्र सिंह, विवेक पांडे, धनंजय गोस्वामी,समीर कुमार शुक्ला, शैलेन्द्र यादव , ठाकुर राम सिंह, करण गोयल , राजीव शर्मा, कृष्णा शर्मा, बहन मंजू सोनी, रूपेश यादव , सुरजीत सिंह ,आकाश कछवाहा, तरुण ललपुरे, सागर, विकेश , माधव साहू, अदृत मिश्रा, करन सारथी, राजू चौहान, गोलू यादव, महेश साहू, आर्यन, अतुल, लोकेश सिंह, सागर, तरुण ललपुरे,सन्नी यादव,हषॅ तिवारी। दिक्षित जी ,अनिवेश गोरख, सूर्यप्रकाश, रोमी दुबे,छोटू, गोलू कौशिक, विकाश, भागवत यादव , राम मानिकपुरी टिंकू साहू, सूरज साहू, सूरज सिंह, गुलशन साहू, प्रेम प्रजापति, कुलदीप रजक,मनीष, नागेश, योगेंद्र शर्मा, श्रेयांश देवराजू , रोमी, गणेश मिश्रा, गोपाल मुडु, सोनु कौशल, सोनु यादव, आकाश यादव,आयुष शर्मा श्रीजन शर्मा अभिषेख प्रधान ऋषभ, हियाल सूरज यश,वासु हाटकेश्वर, लक्का दास, सियल दास, सिबु प्रमाणिक, वा सभी हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *