Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ऐतिहासिक महामाया माता मंदिर व तालाबों की नगरी रतनपुर दौरे में विवादित तालाबों के प्रकरण पर एमआर निषाद ने मंथन किया

  • बिलासपुर दिनांक_01/02/2021

छत्तीसगढ शासन के मछुवा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष माननीय एम. आर. निषाद जी जब से पद सम्भाले है तब से प्रदेशभर में लगातार दौरे कर मछुवारों के समस्याओं से अवगत होकर सुलझाने का प्रयास करते आ रहे हैं। दिनांक 1 फरवरी को रतनपुर दौरे में नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत विवादित 132 तालाबों के निराकरण संबंधित बैठक में श्री निषाद जी ने मत्स्य विभाग एवं उप पंजीयक जिला बिलासपुर के कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की।

कुछ 6 पंजीकृत समिति है किंतु आज तक उप पंजीयक बिलासपुर के द्वारा कार्यक्षेत्र का निर्धारण स्पष्ट नहीं होने के कारण मछुवा समितियों को तालाब आबंटित नहीं हुआ है जिससे मछुवारों के सामने रोजी रोटी की विकराल समस्या है। तथा नगर प्रशासन को भी राजस्व की हानि हो रही है।

श्री निषाद जी ने नगर प्रशासन को पत्र लिखकर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिये है। विदित हो कि प्रकरण न्यायालय में भी लंबित है।

इसी तरह बिलासपुर के लखराम का मामला भी विवादित है यहा 14 तालाब है 2 समिति व 5 स्व सहायता समूह पंजीकृत हैं किन्तु आपसी सामन्जस्य नहीं होने के कारण विभाग द्वारा तालाब आबंटित नहीं किया जा सका है। कोरबा जिला विकासखंड पाली स्थित ग्राम धावा के सुमेर बांध के शिकायत का भी निरीक्षण किया गया तत्संबंध में श्री निषाद जी ने त्वरित निदान का आश्वासन दिये हैं।

ज्ञात हो कि इसी क्षेत्र के खूंटाघाट बांध का निरीक्षण 22 दिसंबर 2019 को श्री निषाद जी द्वारा छत्तीसगढ शासन के नवीन मछुआ नीति के प्रतिपालन में किया गया था। रतनपुर महामाई मंदिर दर्शन तथा दौरे में साथ रहे श्री राजेन्द्र धीवर ने मंदिर दर्शन कर अपना जन्मदिन मनाया।

रतनपुर दौरे में श्री निषाद जी के साथ श्रीमती गायत्री कैवर्त्य कसडोल तथा अध्यक्ष महिला विंग छत्तीसगढ मछुवा कांग्रेस, श्री राजेन्द्र धीवर जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सीपत, श्री नरेश निषाद सचिव छत्तीसगढ प्रदेश मछुवा कांग्रेस, श्री शिवपाल धीवर मत्स्य निरीक्षक व निज सहायक अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड तथा क्षेत्रवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जयराम धीवर प्रवक्ता छ. ग. मछुवा कांग्रेस ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *