हरदीभाठा में ऐतिहासिक रामलीला का मंचन – राजा रावण स्कॉर्पियो से पहुंचे सेना के संग
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- रामलीला का मंचन देखने देर रात तक लगी रही लोगों की भीड़, वरिष्ठ बुजुर्ग कलाकारों का साल श्रीफल के साथ सम्मान
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में ऐतिहासिक रामलीला का मंचन को देखने ग्राम हरदीभाठा में भारी भीड़ लगी रही। ग्राम हरदीभाठा का रामलीला क्षेत्र में काफी प्रसिध्द है। रामलीला मंचन का शुभारंभ भगवान श्रीराम एवं ग्राम के देवी देवताओं की पुजा अर्चना कर किया गया। पश्चात रात 09 बजे बालमंडली द्वारा ग्राम के वरिष्ठ बूजुर्ग जन एवं पुराने कलकारों का साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। पश्चात रामलीला का मंचन अंगद संवाद से शुरू किया गया। रावण के किरदार में तिजेश्वर सोनवानी ,कुभंकरण शेखर पटेल, मेघनाथ रोशन पटेल का किरदार देखकर लोग काफी प्रसन्न हुए तो वही दुसरी ओर भगवान श्रीराम का किरदार ऐश्वर्यकुमार साहू, लक्ष्मण पुष्पेन्द्र पटेल, सुग्रीव चन्द्रशेखर निर्मलकर, अंगद सुनील साहू, हनुमान मुरारी पटेल का जबरदस्त संवाद से दर्शकों ने खूब पसंद किया।
- रावण की एन्ट्री स्कार्पियो वाहन में हुआ और जोरदार आतिशबाजी किया गया
हरदीभाठा रामलीला के मंचन के दौरान जब रावण का दरबार में एन्ट्री हुआ तो इसे देखने लोग उमड़ पडे क्योंकि इस बार राजा रावण स्कार्पियों वाहनों की काफिले में पहुचा और उनके सेना, मेघनाथ, कुभकरण, अक्षय कुमार भी बकायदा कार से पहुंचा तो लोगों ने जमकर तालिया बजाया ठंड के बावजूद रामलीला का मचंन देखने भीड़ लगी रही।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सुन्दर निर्मलकर, लोचन साहू, लोचन निर्मलकर, लखन जगत, शेखर पटेल, सरपंच दुलिया बाई ठाकुर, रमेश ठाकुर, महेन्द्र पटेल, डोमार पटेल, हलधर पटेल, जगदेव यादव, गोपाल निर्मलकर, दिनबधुं निर्मलकर, झुमुक पटेल, लालाराम साहू, गणेश दास वैषणव, मोहम्मद हनीफ खान, मोहम्मद रफीक खान, खुशीराम साहू, भागीरथी साहू, कुवंर पटेल, सुकदेव पटेल, लालाराम पटेल, धनसाय सोनवानी, मेहत्तर जगत, बैसाखु निर्मलकर, खेदू निर्मलकर, राजकुमार सोनवानी, मंशाराम निर्मलकर, शंकर पटेल,योगेश शर्मा, रामरतन पटेल, सोमनाथ साहू, मुकुंद निर्मलकर, नंदकुमार साहू, भागचंद निर्मलकर, ललित पटेल, उमेन्द्र सोनवानी, केश पटेल, गगन निर्मलकर, किर्ती पटेल, चेतन पटेल, चन्द्रशेखर, रूपराम निर्मलकर, आदित्य पटेल, मोक्ष पटेल, सानु पटेल, नेयाल पटेल सहित बडी संख्या में पुरे हरदीभाठा ग्रामवासी उपस्थित थे।