खनिज विकास निगम अध्यक्ष का संजय नेताम के नेतृत्व में हुआ ऐतिहासिक स्वागत
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
मैनपुर । गत दिवस छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन के गरियाबंद जिला प्रवास पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में गरियाबंद के काली मंदिर के पास बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र असँख्य कार्यकर्ताओं के साथ ढोल नगाड़ों, पारंपरिक राउत नाचा और पटाखों की गूंज के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया और जगमाला पहनाकर उनका नागरिक अभिनंदन किया। इस दौरान पूरे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के रसेला, पीपरछेड़ी, गरियाबंद आसपास के क्षेत्र, बिन्द्रानवागढ़, धवलपुर, दर्रीपारा, मैनपुर, राजापड़ाव, इंदागांव, गोहरापदर, अमलीपदर, देवभोग, झाँकरपारा सही पूरे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से कई गाड़ियों के काफिले के साथ कार्यकर्तागण जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंचकर इस ऐतिहासिक स्वागत के साक्षी बने।
इसके पूर्व असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी व उपाध्यक्ष रहीम खान ने अपने साथियों के साथ मालगांव से लेकर गरियाबंद तक भव्य बाइक रैली के माध्यम से स्वागत किया। गौरतलब है कि खनिज विकास निगम के अध्यक्ष बनने के पश्चात गिरीश देवांगन का यह प्रथम गरियाबंद प्रवास था इस प्रवास कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला और सभी अपने स्तर पर उनके स्वागत समारोह में शामिल होने आतुर दिखे।
इस दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में चर्चा करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने मैनपुर क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध हीरा खदान में हो रही अवैध खनन पर ध्यान आकृष्ट कराकर खदान में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने व शासन के नियमों के अधीन इसके दोहन कराने की बात खनिज विकास निगम के अध्यक्ष के समक्ष रखी और कहा कि बेशकीमती हीरे के खनन और दोहन से पूरे प्रदेश के राजस्व में वृद्धि होगी और जिले के जिला खनिज न्यास मद में भी अतिरिक्त राशि आएगी जिससे जिले के विकास कार्यों के लिए मद की कमी नहीं आएगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी जिस पर खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने तत्संबंध में लंबित न्यायालयीन प्रकरण के निराकरण पश्चात इस पर त्वरित कार्यवाही की बात कही। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर, महामंत्री हबीब मेमन,डाकेश्वर नेगी,ॐ राठौर,लोकराम यादव, दुखुराम यादव,रोशन राठौर, गणेश बघेल,चंदा बारले, लोकेश सांडे, हरिश्वर पटेल,नँजिब बेग,दीपक मंडावी,कन्हैया ठाकुर, गुजरात कमलेश,रविन्द्र राजपुरोहित,रोहित सिन्हा,गज्जू नेगी, पप्पू साहू, चंद्रशेखर यादव,परमानंद सोम,असगर खान, हरीश देवांगन,नूतन ध्रुव,लोकेश ठाकुर,नंदकुमार बघेल,निराकार डोंगरे, नित्यानंद नागेश,मेघराम बघेल,राहुल निर्मलकर,अजय दीवान, दयाराम यादव, गेंदलाल यादव,डोमार दीवान,शिव दयाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।