Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओं का इतिहास शौर्यगाथाओं से भरी हुई : संजय नेताम

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर। महान वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम गरीबा में आदिवासी समाज के तत्वावधान में मनाया गया। कार्यक्रम में सवर्प्रथम रानी दुर्गावती के छायाचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। सभी समाजजनों की उपस्थिति में रानी दुर्गावती अमर रहे के जयघोष और नारे लगाकर उनके अदम्य साहस और शौर्य को नमन किया। *उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना गरियाबंद के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम* ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का स्वर्णिम इतिहास की पृष्ठभूमि रानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओ की गौरवशाली शौर्य गाथाओं और पराक्रम से अंकित है। भारतभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। महान गोंड़वाना शासिका रानी दुर्गावती का यह सर्वोच्च बलिदान सम सभी को अनंतकाल तक गौरवभूषित करती रहेगी।

आदिवासी समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ के पवन ठाकुर ने कहा कि एकता ही आदिवासी समाज की पहचान रही है, समाज में जितने भी महापुरुष और वीर योद्धा पैदा हुए हैं उन सभी ने एकता, शौर्य और पराक्रम के बल पर राष्ट्रीय क्षितिज पर अपना नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित किया है। हम सबको एकता की ताकत को बरकरार रखते हुए समाज के हितों की रक्षार्थ अपने आत्मबल और श्रम साधना को सशक्त करना होगा।

क्षेत्र के वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य

दलसुराम मरकाम ने कहा कि विशेष परंपरा और वेशभूषा भी हम आदिवासियों की पहचान होती है लेकिन प्रायः अब देखने को मिल रहा है हम अपनी वेशभूषा औऱ परंपरा को भूलते जा रहे हैं इसे सहेजने की आवश्यकता है।
समाजप्रमुखों ने इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम से बहुद्देश्यीय सभागार की मांग रखी जिस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने इस मांग को पूरा करने की बात कही। सभी समाजजनों ने नशा का परित्याग कर समाज में एकजुटता का संकल्प लेकर समाज के विकास में एकता पर बल दिया।

इस अवसर पर दसरथ राम,बुधराम नेताम,सुखनाथ मरकाम, जयदेव नेताम,सुनील मरकाम,गणेश नेताम,दिनाचन्द मरकाम, रेंदाराम,दुर्जन नेताम,सुंदरलाल नेताम, फरसूराम, रामेश्वर ध्रुव, हेम्प्रकाश,धनसिंह नेगी,पवन ठाकुर,अनुराम नेताम,सोमनाथ मरकाम,रोहन नेताम,कमलचंद नेताम, अजय मरकाम,लक्ष्मी नागेश सहित सैकड़ों सामाजिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत कुचेंगा के सरपँच दीनाचंद मरकाम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...