होली का पर्व उत्साह पूर्वक और शासन के नियमों का पालन करते हुए मनाया जाए : रूपेश कुमार डांडे
1 min read- मैनपुर थाना में होली का पर्व मनाने शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया
- कोरोना को लेकर एसडीओपी पुलिस, तहसीलदार एंव थाना प्रभारी ने बैठक में लोगों को दी समझाइश
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर थाना परिसर में आज शुक्रवार को शाम चार बजे होली का पर्व शांतिपूर्व एवं उत्साह पूर्वक मनाने शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे, तहसीलदार कृष्णमूति दीवान, थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम एंव मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे बैठक में उपस्थित लोगो से राय लिया गया जिसमें सभी लोगो ने होली का पर्व शांतिपूर्ण और कोरोना वायरस कोविड – 19 नियंत्रण के सबंध में शासन के आदेशों का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया। मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने होली पर्व पर मैनपुर नगर के चैक चैराहों में पुलिस के जवान तैनात करने की विचार रखा साथ ही नशा करने वालो पर शख्ती बरतने की मांग की।
जिस पर थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने कहा कि मैनपुर क्षेत्र में लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा पेट्रोलिंग के साथ गस्त जारी है लेकिन होली पर्व पर हुडदंगीयों से निपटने के लिए विशेष पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे और शासन द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार कार्यवाही की जायेगी ।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारा का पर्व है और मैनपुर क्षेत्र में सभी धर्मो के लोग एक दुसरे के पर्व में शामिल होकर हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाते है, जो काफी अच्छी परम्परा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कोरोना वायरस निंयत्रण के सबंध में गाईडलाईन जारी किया गया है, इसलिए होली का पर्व में कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। और बैठक में उपिस्थत सभी लोग इसके बारे में क्षेत्र के लेागो को बताए साथ ही शासन के नियमों का पालन करते हुए अपने घरो में हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाये पुलिस हमेंशा जनता की सुरक्षा के लिए है। पुलिस के जवान होली पर्व पर पुरी तरह मुस्तैद रहेगा ।
तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान ने कहा कि कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है। इसके रोकथाम के लिए शासन के आदेशों का पालन करें अब बगैर मास्क के घुमते कोई भी पाया गया, तो 500 रूप्ये अर्थ दंड लिया जायेगा। इसलिए उन्होंने सभी से अपनी सुरक्षा के लिए मास्क लगाने का अपील किया है साथ ही कोविड – 19 का टीका लगवाने का भी अपील किया है। श्री दीवान ने आगे कहा कि होली मिनल व अन्य किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयेाजित करने की अनुमति आगामी आदेश तक नहीं होगी। पुरे क्षेत्र में धारा 144 लागू है होलिका दहन के दौरान सेनेटाईजर, फिजिकल डिस्टेसिंग एंव मास्क का उपयेाग करने की शर्त कर कडाई से पालन करते हुए अधिकतम 5 व्यक्ति उपस्थित रह सकेंगे। गरियाबंद जिला के सभी पर्यटन स्थल में आमजनता का प्रवेश आगामी आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा।
समस्त प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम एंव त्यौहार, सामाजिक सांस्कृतिक, राजनितिक, खेलकूद, मेला, समारोह, अथवा, अन्य किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रतिबंधित रहेगा, समस्त प्रकार के सभा, धरना, रैली, जूलूस, अथवा, सार्वजनिक प्रदर्शन आगामी आदेश प्रतिबंधित रहेगा, दो पहिया एंव चार पहिया वाहनो में क्रमंश- 02 एंव 04 व्यक्ति ही बैठ संकेगें। डीजे, नगाडा, अथवा समस्त प्रकार के ध्वनी विस्तार यंत्रो का उपयेाग आगामी आदेश पर्यन्त तक प्रतिबंधित रहेगा साथ ही उन्होने शासन की गाईडलाईन का जानकारी देते हुए होली का पर्व शांतिपूर्ण आपसी भाईचारा के साथ मनाने की अपील की है। इस बैठक में प्रमुख रूप से श्रीराम सेना के अध्यक्ष रूपेश साहू, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हनीफ मेमन, व्यपारी संघ से कैलाश गुप्ता, मोहित द्विवेदी, सरपंच बलदेव राज ठाकुर, खेलन दीवान, दुलेश्वरी नागेश, दुलिया बाई, मनराखन, लोकेश ठाकुर, संतोष साहू, सहदेव साण्डे, जिलेन्द्र नेगी, कमला नागेश, गोलू मेमन, जाहिद रजा, संजय त्रिवेदी, थानूराम पटेल, पत्रकार शेख हसन खान, पुलस्त शर्मा, मोहन कुशवाहा, पुरन मेश्राम तीरथ दंता, हितेश सोनी, संतोष साहू, ए.एस.आई सुरेश निषाद, हिमांचल ध्रुव सहित बडी संख्या में क्षेत्र के सरपंच पंचायत प्रतिनिधि विभिन्न राजनितिक दलों के लोग उपस्थित थे ।