Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

होली मिलन – रंग गुलाल से सराबोर विधायक जनक ध्रुव ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • होली का पर्व आपसी भाईचारा और सदभावना का पर्व है – जनक ध्रुव 

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव के निवास पैरी सदन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया पहली बार होली मिलन समारोह में सैकड़ों की संख्या में सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग और स्थानीय ग्रामीण बडी संख्या में शामिल हुए सुबह 10 बजे होली मिलन समारोह का शुभारंभ विधायक जनक ध्रुव द्वारा नगाड़ा बजाकर किया गया तो नगाड़े के थाप में विधायक जनक ध्रुव के साथ सभी ग्रामीण जमकर थिरके इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खेदू नेगी, टीकम सिंह कपील द्वारा बहुत जबरदस्त फाग गीत गाया गया और उपस्थित लोगों को उनके फाग गीत नाचने और झुमने के लिए मजबूर कर दिया, लगभग 04 से 05 घंटे तक विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारा और प्रेम के साथ साथ उमंग का त्यौहार है। ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकारणी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि पहली बार मैनपुर में होली मिलन समारोह विधायक के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें सभी राजनीतिक पार्टी और क्षेत्र के लोग शामिल हुए जो एक अच्छी और सदभावना पूर्ण परम्परा है जिसे आगे भी कायम रखना है। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस महामंत्री गेेंदु यादव ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, जिला उपाध्यक्ष टीकम सिंह कपील, ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकारणी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, प्रियंका कपील,, उषा ध्रुव, नेयाल नेताम, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, भुनेश्वर नेगी, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अमित मिरी, डोमार साहू, तनवीर राजपुत, गजेन्द्र यादव, श्रीमती राधा यादव, देमोतिन बाई, जाकीर रजा, गोपाल यादव, खेलन साहू, अशोक दुबे, पारेश्वर नेगी, रामसिंह नागेश, संजय त्रिवेदी, दिनेश सिन्हा, सुंदर कपील, नंदकिशोर पटेल, ईश्वर नागेश, शेखर पटेल, वरूण पटेल, चित्राश ध्रुव,अमित मिरी,जीवन मरकाम, अख्तर खान, सामंत शर्मा, शाहिद मेमन, सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।