होली मिलन समारोह- रंग गुलाल से सरोबर बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव के साथ जमकर थिरके सैकड़ों लोग
1 min read
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- होली आपसी भाईचारा और सदभावना का पर्व है – जनक ध्रुव
- छत्तीसगढ़ी आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने जमकर धूम मचाया
गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव के पैरी सदन निवास नहनबिरी मैनपुर में आज रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया पहली बार होली मिलन समारोह में सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी, व्यापारी,अधिकारी ,कर्मचारी वरिष्ठ नागरिकगण और पूरे बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
सुबह 10 बजे होली मिलन समारोह का शुभारंभ विधायक जनक ध्रुव द्वारा नगाडा बजाकर किया गया तो नगाडे के थाप में MLA जनक ध्रुव के साथ सभी ग्रामीण जमकर थिरके। इस दौरान MLA जनक धुव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, अरुण सोनवानी द्वारा बहुत जबरदस्त फाग गीत गाया गया और उपस्थित लोगों को उनके फाग गीत नाचने और झुमने के लिए मजबूर कर दिया। छत्तीसगढ़ी आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने सुबह 11:00 बजे से विभिन्न छत्तीसगढ़ी गानों में जमकर थिरके और उपस्थित सैकड़ों लोगों को थिरकने को मजबूर कर दिया। देर शाम 05 घंटे तक विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता , पदाधिकारी और सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने पहुंच कर एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई देते नजर आए।
होली मिलन समारोह में बिन्द्रानवागढ MLA जनक धुव्र ने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारा और प्रेम के साथ साथ उमंग का त्यौहार है, इसे सभी धर्म जाति के लोग पुरी आत्मीयता के साथ मनाते हैं। आज सभी यहां खुशियों के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं होली त्यौहार आपसी मतभेद को भुलाकर गले मिलने का त्यौहार है पूरे क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में आज लोग यहां पहुंचे हैं सबका मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं । उन्होंने कहा जिस तरह का प्यार मुझे इस क्षेत्र की जनता ने दिया है मैं क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में हमेशा आगे रहूंगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य देवेंद्र राजपूत ने कहा होली मिलन समारोह एक अच्छी परंपरा है आज यहां पूरे क्षेत्र के लोग पहुंचे हैं एक दूसरे से मिलने और एक दूसरे को बधाई देने के साथ ही यहां कार्यक्रम आपसी भाईचारा को मजबूती प्रदान करेगा,
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नेहा सिंघल ने भी होली मिलन समारोह में सभी लोगों को बधाई दिया, नगर पंचायत देवभोग अध्यक्ष राजेश तिवारी,ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण सोनवानी, महामंत्री गेंदु यादव कहा कि होली का त्यौहार सदियों से भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग रहा है जहां भेदभाव मिट जाते हैं और लोग आपसी स्नेह उल्लास और उमंग के रंगों में घुल-मिल जाते हैं यह पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की विजय, प्रेम की जीत और समाज में सौहार्द्र को और मजबूत करने का संदेश देता है।
आदिवासी कांग्रेस के गरियाबंद जिला अध्यक्ष खेदू नेगी ने कहा हम सभी होली के पावन पर्व को प्रेम, सौहार्द और आनंद के साथ मनाएं, एक-दूसरे के जीवन में खुशियों के रंग भरें और छत्तीसगढ़ की समरसता और एकता को और अधिक सशक्त बनाएं।कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस महामंत्री गेेंदु यादव ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत देवभोग के अध्यक्ष राजेश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नेहा सिंघल, जनपद सदस्य देवेंद्र सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेदु यादव, निहाल नेताम,दिलिप साहू,हुलार सिंह ठाकुर, आलोक गुप्ता, हरेंद्र कुटारे, जाकिर रजा, मैनपुर सरपंच हनीता नायक,भाठीगढ सरपंच पुष्प देवी नेगी, मैनपुर कला सरपंच गज्जू नेगी,जिडार सरपंच मुकेश कपील,हरदीभाठा सरपंच मलती बाई, देहरगुडा सरपंच महेश दिवान, चित्रांश ध्रुव,खेलन साहू, हबीब मेमन, परेश्वर नेगी, बृजलाल सोनवानी,आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, जिला उपाध्यक्ष टीकम सिंह कपील,डाकेश्वर नेगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अमित मिरी, केशु सिन्हा,डोमार साहू, श्रीमती राधा यादव, रामसिंह नागेश, संजय त्रिवेदी, दिनेश सिन्हा, सुंदर कपील, नंदकिशोर पटेल, ईश्वर नागेश, मैनपुर जनपद सदस्य कुमारी बाई पटेल, पंकज मांझी, श्रवण सतपति, वासुदेव बिसी, पुरुषोत्तम सोम, सरस्वती नेताम, उत्तम श्रीवास, दामु सोरी, दैनिक राम मंडावी,केशु सिन्हा, चित्रसेन साहू, रामभरोसा,पवन जगत,लोकनाथ साहू,भानु ध्रुव, इतवारी ध्रुव,ईश्वर नागेश, विश्राम नागेश,संजय कश्यप,छोटू कश्यप, ठाकुर राम यादव, बलराम दीवान, सुधिर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे,