5 नयी छुट्टियों का Bhupesh सरकार ने किया ऐलान, त्योहारों पर रहेगी छुट्टी
1 min readरायपुर । chhatisghar stat news – छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल से 5 नयी छुट्टियों का ऐलान किया है। आदिवासी दिवस और छठ पूजा पर पहले ही सार्वजनिक आवकाश का ऐलान कर चुकी भूपेश सरकार ने शुक्रवार को तीन नयी छुट्टियों का ऐलान किया है। हरेली के त्योहार के लिए 1 अगस्त को मनाया जाना है, जबकि 2 सितंबर को हरित तालिका तीज है, वहीं 1 अप्रैल को कर्मा जयंती मनाया जायेगा। इन तीनों त्योहार के लिए छुट्टी का ऐलान किया गया है।
पहले इन त्योहार के लिए छुट्टी नहीं होता था, लेकिन अब इसे सार्वजनिक अवकाश की सूची में शामिल कर लिया गया है। इस साल से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली, हरितालिका तीज और कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का ऐलान किया है। इससे पहले विश्व आदिवासी दिवस और छठ पूजा को सार्वजनिक अवकाशों की सूची में पहले ही शामिल किया जा चुका है।