CG- शराब की होम डिलवरी, आधार कार्ड देख देंगे शराब
1 min readशनिवार, रविवार को बंद रहेंगी प्रदेशभर की शराब दुकानें
- टोल फ्री नंबर 14405 भी जारी किया गया
डिलवरी बॉय आधार कार्ड चेक कर ही मदिरा की डिलीवरी करेगा, डिलीवरी पूर्ण होने की जानकारी सुपरवाइजकर एप के माध्यम से जान सकते हैं
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलवरी (घर पहुंच सेवा) प्रारंभ की है। इसके दिशा-निर्देश शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल किए गए। राज्य शासन ने मई महीने में हर शनिवार और रविवार को कंप्लीट लॉक डाउन का निर्णय लिया है। इसके तहत 9 और 10 मई को शराब की दुकानें बंद रखी गई हैं। इस निर्देश में स्पष्ट है कि डिलवरी बॉय, आधार कार्ड चेक कर ही मदिरा की डिलवरी करेगा। पूछताछ संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14405 भी जारी किया गया है। राज्य शासन के अफसरों के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के तहत डिलवरी बॉय के जरिए शराब प्रदाय का निर्णय लिया गया है। राज्य में 4 मई से शराब की दुकानें प्रारंभ हुई हैं। पांच दिनों में शराब दुकानों में खासी भीड़ उमड़ी। इस बीच दो दिन शराब दुकान बंद रहेगी, लिहाजा राज्य व जिला प्रशासन के अफसरों ने होम डिलवरी का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है।
इसके तहत सीएसएमसीएल डॉट इन के माध्यम से शराब की डिलवरी की बुकिंग की जा सकेगी। शराब के शौकीन मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में सीएसएमसीएल आॅनलाइन के जरिए भी आॅनलाइन आॅर्डर कर सकेंगे। नाम, आधार कार्ड, जन्म वर्ष और मोबाइल नंबर से पंजीयन करना होगा। जिले के आधार पर घर के नजदीक की दुकान का चयन करने होगा।