राज्य स्थापना दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवारों का सम्मान
1 min readबलौदाबाजार। 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज जिले के 14 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीद परिवारों का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उनके घर पहुंच कर उनका सम्मान किये और उनसे दुख-दर्द साझा किया। देश को आज़ादी दिलाने और आंतरिक सुरक्षा बनाये रखने में इन परिवारों के महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख करते हुए उनकी सेवाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों एवं फलों से भरा दो टोकरी उपहार और विशेष रूप से तैयार किया गया स्मृति चिन्ह उन्हें भेंट किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का शुभकामना संदेश युक्त पत्र भी उन्हें सौपा गया।
उल्लेखनीय है कि जिले में फिलहाल 4 स्वतंत्रता सेनानी और 10 शहीदों के परिवार रहते हैं। जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक परिवार के घर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी पहुँचे और और उनका सम्मान किया। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद सम्भवतया पहली दफा है कि राज्य शासन के प्रतिनिधि उनके घर तक पहुंचकर कुशलक्षेम जाने और सम्मान किया। जिला कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार एडीएम श्री जोगेंद्र नायक,एसडीएम लवीना पांडेय और एसडीओपी श्री राजेश जोशी ने बलौदाबाजार के गांधी चौक स्थित सेनानी स्वर्गीय बद्री प्रसाद सोनी की पत्नी श्रीमती सावित्री सोनी और मिशन परसाभदेर गांव के शहीद श्री हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे के पिता श्री रमऊवा कुर्रे का सम्मान किया। इसी तरह जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने-अपने इलाके के शहीद परिवारों और सेनानी परिवार के घर जाकर उनका सम्मान किया। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज जिला प्रशासन द्वारा जिन स्वतंत्रता सेनानी परिवारों और शहीद परिवारों का सम्मान किया गया, उनमें ग्राम कुर्रा निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री गुलाब सिंह वर्मा की पत्नी श्रीमती हेम बाई वर्मा, ग्राम कोदवा पलारी निवासी सेनानी स्वर्गीय जनकलाल तिवारी की पत्नी श्रीमती रामकली बाई तिवारी, ग्राम कोसमन्दी निवासी सेनानी स्वर्गीय विश्राम सिंह वर्मा की पत्नी श्रीमती रूखमणी बाई और बलौदाबाजार के गांधी चौक निवासी स्वर्गीय बद्री प्रसाद सोनी की पत्नी श्रीमती सावित्री सोनी शामिल हैं। शहीदों में श्री युगल किशोर वर्मा उप निरीक्षक ग्राम कनकी, उप निरीक्षक श्री विवेक शुक्ला ग्राम सरसीवां, आरक्षक श्री हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे ग्राम मिशन परसाभदेर, आरक्षक श्री हीरालाल गायकवाड़ ग्राम लछनपुर, आरक्षक श्री संतराम साहू कसडोल, आरक्षक श्री धनंजय वर्मा ग्राम टोनाटार, आरक्षक श्री संतोष ध्रुव ग्राम अमलीडीह, आरक्षक श्री मिथिलेश साहू ग्राम नयापारा सुहेला, आरक्षक श्री नंदकुमार साहू ग्राम बम्हनपुरी सरसीवां और श्री टेकराम वर्मा ग्राम करेली के परिजनों का सम्मान उनके घर जाकर किया गया। पुलिस विभाग के उक्त अधिकारी-कर्मचारी नक्सल हिंसा के दौरान लोहा लेते हुए शहीद हुए थे।