Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मछुआरों की समस्याओं पर घंटों मंथन, कुछ समस्याओं को किया त्वरित समाधान

1 min read

रायपुर। मछुआ कल्याण बोर्ड के तत्वधान में दुर्ग संभाग के मछुआ सहकारी समितियों की मछुआ सहकारी समितियों की समस्याओं पर संगोष्ठी का आयोजन दुर्ग जिला पंचायत के सभागार में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एम आर निषाद अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड (कैबिनेट मंत्री दर्जा) एवं मछुआ कल्याण बोर्ड सदस्य देव कुमार निषाद विजय ढीमर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मछली विभाग दुर्ग के उपसंचालक ने किया मछुआरों की समस्याओं पर दुर्ग संभाग के क्षेत्र से आए हुए मछुआरों ने आवेदन के साथ परिचर्चा में भाग लिया जिसमें विभिन्न प्रकार की समस्याएं सामने आया बहुत सी समस्याओं का समाधान का त्वरित निवारण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से तीन समस्याएं सामने आई।

(1) ग्राम में एक समिति के रहते हुए उसी जल क्षेत्र में दूसरी सहकारी समिति गठित किया गया है इस पर उपसंचालक को जांच कर उसके प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

(2) 500 हेक्टेयर के मरोदा जलाशय में 2012 तक मत्स्य पालन हेतु पट्टा दिया जा रहा था तब क्यों नहीं दिया जा रहा है मछुआरों को पुनः पट्टा देने हेतु बीएसपी प्रबंधन के साथ बैठक करने हेतु उपसंचालक को निर्देशित किया गया है।

(3) 25 हेक्टेयर के जलाशय में पट्टा अवधि बचने के बाद भी वन विभाग द्वारा बार-बार नोटिस दिया जा रहा है सौंदर्य करण के नाम पर, इस विभाग के साथ अविलंब बैठक करने हेतु निर्देशित किया गया है जिससे क्षेत्र में आ रही समस्या का समाधान किया जा सके।

कार्यक्रम में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद के सभी कार्यपालन अधिकारी गण, मछली पालन विभाग के सभी अधिकारी गण एवं क्षेत्र के सभी मछुआ सहकारी समिति के प्रतिनिधि गण साथ मछुआ कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश निषाद, जिलाध्यक्ष केजू राम निषाद, शहर अध्यक्ष कुशल मटियारा, ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु निषाद एवं जगमोहन ढीमर, एल्डरमैन मछली व्यवसाई कल्याण संघ के अध्यक्ष टूमन ढीमर, उपाध्यक्ष भागीरथी मटियारा चिल्लर मछली विक्रेता अध्यक्ष दिलीप जलछत्री व मछुआरा समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *