Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद में 8 अक्टूबर को आवास मेला का आयोजन, प्रभारी एवं खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल कार्यक्रम में होंगे शामिल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश एवं चाबी वितरण किया जायेगा
  • विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जायेंगे स्टॉल

गरियाबंद । राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के भूमिपूजन एवं गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में 08 अक्टूबर को जिला स्तरीय आवास मेला कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम गरियाबंद के गांधी मैदान स्थित मंगल भवन में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आवास मेला में पीएम आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण आवास के हितग्राहियों को चाबी एवं नये स्वीकृत आवास के हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश प्रदान किया जायेगा।

साथ ही हितग्राहियों को सम्मानित भी किया जयेगा। इसके अलावा श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, स्वाइल हेल्थ कार्ड, पोषण किट आदि का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित विभागीय स्टॉल लगाये जायेंगे।