Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

यात्री बस और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत, चालक सहित कई लोग घायल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी इंदागांव कोयबा के बीच मुख्य सड़़क मार्ग पर घटना

गरियाबंद । गरियाबंद देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग मे आज गुरूवार को दोपहर 12.20 बजे के आसपास यात्री बस और भारत पेट्रोलियम के टैंकर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे दोनों वाहनों के सामने के हिस्से का परखच्चे उड़़ गये।

वाहन चालक सहित कई लोग इस घटना मे घायल होने की जानकारी मिल रही है। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 38 किमी दूर इंदागांव और कोयबा के बीच की यह घटना बतायी जा रही है।