Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर विकासखण्ड ग्राम पंचायत उपचुनाव केकराजोर में मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • हेमकुमारी मरकाम भारी मतों से सरपंच चुनी गई, समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़ मनाई खुशियां

मैनपुर – त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2022 का मतदान आज 28 जून दिन मंगलवार को सुबह 7 बजे से मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत केकराजोर में प्रारंभ हुआ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस उपचुनाव में मतदाताओं में जमकर उत्साह देखने को मिला और हेमकुमारी मरकाम भारी मतों से सरपंच पद का चुनाव जीतने की जानकारी लगते ही उनके समर्थको ने जमकर पटाखे फोड़ गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे है।

ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले के विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम पंचायत केकराजोर में सरपंच पद का उपचुनाव आज संपन्न हुआ सरपंच पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें हेमकुमारी मरकाम, भवरादी नागेश एवं तरूलता शांडिल्य पिछले 15 दिनो से ग्राम केकराजोर में सरपंच चुनाव को लेकर प्रत्याशियों व उनके समर्थको द्वारा जमकर चुनाव प्रचार किया गया और आज मंगलवार को मतदान हुआ जिसमें भारी मतो हेमकुमारी मरकाम लगभग 443 मत प्राप्त कर सरपंच का चुनाव जीते। हेमकुमारी मरकाम के सरपंच चुने जाने पर समर्थको ने जमकर पटाखे फोड़े खुशियां मनाई और मिठाई बाटी गई त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव मैनपुर विकासखण्ड में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। देर रात समाचार लिखे जाने तक पोलिंग पार्टी जनपद पंचायत मैनपुर पहुंच चुकी है।