Recent Posts

January 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पत्रकार की हत्या के विरोध में भारी आक्रोश – गरियाबंद जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर को दी गई श्रद्धांजलि 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । बीजापुर में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या के विरोध में पत्रकार जगत में आक्रोश का वातावरण देखा जा रहा है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को सजा मिले इसे लेकर अब पूरे पत्रकार एकजुट हो गए हैं। दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देने आज देवभोग ब्लॉक मुख्यालय में बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित हुए एवं स्थानीय गांधी चौक में मुकेश चंद्राकर के तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मोमबत्ती जलाई। इस अवसर पर नगर के सभी पत्रकार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वह मुकेश की हत्यारे को सजा होने की बात कही साथ ही साथ संबंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही हो दिवंगत मुकेश चंद्राकर को न्याय मिले एवं प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने की मांग रखी।

इस अवसर पर पत्रकारों ने कड़ी निंदा की वह नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम पात्र, मनमोहन नेताम , आदित्य बेहरा , मो.लतीफ खान , देवीचरण ठाकुर , टेकलाल प्रधान , धनंजय बिहारी,विपिन सोनवानी ,गजानंद कश्यप ,नागेश्वर मोरे,चरण सिंह खेत्रपाल,टीकम निषाद ,सखाराम यादव उपस्थित रहे । गरियाबंद जिला मुख्यालय में भी श्रद्धांजलि दी गई वहीं जिले की विभिन्न क्षेत्र में इस मामले को लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

  • गरियाबंद जिला पत्रकार के सदस्यों ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

गरियाबंद।बस्तर संभाग अंतर्गत बीजापुर जिले के मुखर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की एक भ्रष्ट ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने नृशंस हत्या कर उनके शव को सैप्टिक टैंक में छुपाकर रखा था।मुकेश चंद्राकर की हत्या पर गरियाबंद जिला सहित पूरे देश एवं प्रदेश के पत्रकारिता जगत में शोक का माहौल है।पत्रकार मुकेश चंद्राकर की इस तरह नृशंस हत्या से गरियाबंद जिले के सभी पत्रकार स्तब्ध हैं।

आज 4 जनवरी शनिवार को नगर के तिरंगा चौक में प्रेस क्लब व जिले के पत्रकारो ने स्व,मुकेश चंद्राकर के असामायिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कैंडल जलाए और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके हत्यारों को मृत्यु दंड देने राज्य शासन से मांग किए।इस शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा, फारुक मेमन,जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी, जीवन साहू,शिव भूलेपारिया, महेन्द्र साहिल,राधे श्याम सोनवानी थानेश्वर साहू,अमित बखरिया, निखिल बिखारिया,रितेश यादव,राकेश देवांगन ,मोतीराम पटेल, विष्णु ध्रुव,लक्ष्मण कश्यप,के साथ अन्य पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।