श्री राम जन्मोत्सव पर अमलीपदर में विशाल शोभायात्रा
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- भगवान श्रीराम की विशेष पूजा अर्चना के बाद आचार्य पंडित युवराज पांडेय के नेतृत्व में निकाली गई विशाल शोभायात्रा
गरियाबंद । मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम अमलीपदर में श्री राम जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें अमलीपदर में विराजित दुर्गा मंदिर में स्थापित श्री राम जानकी लखन लाल जी के पूजा अर्चना आचार्य पंडित युवराज पांडे के द्वारा विधि विधान से किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी आदर्श रामायण मंडली के सदस्य गण एवं समस्त युवा साथी उपस्थित हुए भगवान के जन्मोत्सव में भगवान की स्तुति वंदन पूजा अर्चना जयघोष के साथ से दुर्गा मंदिर परिसर गूंज उठा। तत्पश्चात महा भंडारा का आयोजन भी किया गया था, जिसमें समस्त श्रद्धालु महा भंडारा में जाकर के प्रसाद ग्रहण किए। संध्या काल श्री राम जी की महाआरती किया गया और फिर समस्त ग्रामवासियों के साथ युवा वर्ग मिलकर के गाजे बाजे धूमाल मे थिरकते नजर शोभा यात्रा निकल गई।
शोभायात्रा मुख्य मार्ग होते हुए श्री मंदिर ,बस स्टैंड ,शीतला मंदिर कुरलापारा ,आजाद चौक ,गांधी चौक ,समस्त जगह पर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें प्रभु राम जी की झांकी भी निकल गई जिसका दर्शन श्रद्धालु को प्राप्त हुआ। इस धर्म आयोजन में अमलीपदर ग्राम के समस्त युवा वर्ग के साथ क्षेत्रवासियों का योगदान काफी सराहनी रहा शोभा यात्रा में भारी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।