Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में विश्व आदिवासी दिवस पर विशाल मौन आक्रोश रैली निकाली गई

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विशाल मौन आक्रोश रैली निकाली गई और राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आदिवासियों पर हो रहे लगातार अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। आज बुधवार को सर्व आदिवासी समाज मैनपुर क्षेत्र द्वारा सुबह 10 बजे सामुदायिक भवन में विधिवत पूजा अर्चना कर विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहां आज हम विश्व आदिवासी दिवस यहां मना रहे हैं। दूसरी तरफ लगातार आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहा है जिसके विरोध में मौन आक्रोश रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ आदिवासी नेता महेंद्र नेताम ,हेम सिंह नेगी ,जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ,धनसिंह नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, गज्जू नेगी ,नोके लाल ध्रुव, गुंजेश कपिल, त्यागी नेताम, दामोदर नेगी, संतोष ध्रुव, श्रवण दीवान,खेलन दीवान,पीलेश्वर सोरी, नारायण नेताम, प्रताप सिंह,अंजूलता,लीना,खिलेन्द्री परस, दिनेश कमलेश,रमुला सोरी,सोहन नागेश, राजेश्वरी, परमेश्वर मरकाम सहित सैंकड़ों की संख्या आदिवासी समाज के व क्षेत्रभर से लोग उपस्थित थे।