Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन एवं वन्यप्राणियों के बिना पृथ्वी पर मानव का जीवन असंभव है – पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के कोयबा इको सेंटर में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ग्राम कोयबा इकोसेंटर में आज रविवार को वन्य प्राणी संरक्षण संवर्धन सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ,एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह,उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन विशेष रूप से उपस्थि थे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा वन्य प्राणियों के सुरक्षा को लेकर सांस्कृतिक एवं नाटक पेश किया गया जिसमें 13 विभिन्न स्कूलों के बच्चों को आमंत्रित कर वन्य जीवों के बारे में प्रश्न पूछे गए तथा उनके जवाब से संतुष्ट होने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच रूप सिंह मरकाम, संचालक गोपाल कश्यप, वनपरिक्षेत्र अधिकारी देवनारायण सोनी, राकेश परिहार , अमर सिंह ठाकुर श्रीमती मेश्राम आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उदंती सीतानदी टाइगर रिवर्ज के तत्वाधान में वन्य प्राणी सुरक्षा संरक्षण संवर्धन सप्ताह के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के कोयबा सेंटर में आज 13 स्कूलों के विभिन्न बच्चों को के द्वारा वन विभाग के द्वारा वन्य जीवों के संरक्षण संवर्धन हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।

कार्यक्रम को पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने संबोधित करते हुए कहा निश्चित रूप से जंगल है तब तक आदिवासी सुरक्षित हैं ।आज इन्हीं जंगलों के भरोसे आदिवासी अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहा है। यहां के तेंदूपत्ता, बाय बिल्डिंग,चार महुआ वनोपज के बदौलत हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत है। वन्य जीव हमारे जीवन का हिस्सा है। हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए बिना वन्य जीव के मानव जीवन की कल्पना करना जंगलों में संभव नहीं है।

मैनपुर पुलिस एसडीओपी मैनपुर बाजीराव सिंह ने कहा समय के साथ जंगल सिकुड़ता जा रहा है और वनों में रहने वाले वन्य जीवों के लिए सिकुड़ते जंगल के चलते रहवासी क्षेत्र खत्म होते जा रहा है। यह कोई अच्छा संकेत नहीं है।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के कुल्हाड़ीघाट, तारेंगा, उत्तर उदंती, दक्षिण उदंती, इंदागांव एंव बफरजोन के वन कर्मचारी द्वारा गांव-गांव वन जागरूकता रैली निकाली जा रही है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर, कन्या हाई स्कूल मैनपुर, स्वामी आत्मानंद इंगलिस मिडियम स्कूल, डीएवी मैनपुर, कस्तुरबा गांवधी, तारेंगा, अमाड़ शोभा, गरहाडीह, इंदागांव के हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल के बच्चों का वन जीव संबंधित चित्रकला का आयोजन किया गया इन बच्चों को आज पुरस्कार एवं प्रसस्ती प्रत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा अच्छे कार्य करने वाले हाथी मित्रदल ट्रेकर,पेट्रोलिंग श्रमिको को रेनकोर्ट,जूता, टार्च का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राए ग्रामीण जन प्रतिनिधि शामिल हुए।