Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना को लेकर मां छिन्दालाईन के दरबार में पहुंचे सैकड़ों श्रध्दालु

1 min read
  • छिन्दालाईन माता की जात्रा कार्यक्रम सम्पन्न
  • न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर:- मैनपुर क्षेत्र का प्रसिध्द छिन्दालाईन माता का जांत्रा आज शुक्रवार को मां छिन्दालाईन के दरबार में पहुंंचे श्रध्दालु भक्तों के मनोकामना के बीच संपन्न हुई। यह प्रसिध्द छिन्दालाईन जांत्रा ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है जहां क्षेत्र की सुख शांति के लिए क्षेत्रीय लोग बड़ चढ़ कर इस कार्यक्रम मे भाग लेते है। माता छिन्दालाईन से आशिर्वाद प्राप्त करते है लोगो की मान्यता है कि जो भी श्रध्दालु भक्त सच्चे मन से अपनी मनोकामना लेेकर आते है जिनकी सारी मनोकामना छिन्दालाईन देवी अवश्य ही पूरी करती है एवं मां छिन्दालाईन जांत्रा संपन्न होने के बाद बारिश होना निश्चित माना जाता है जिसे लोग माता का आशिर्वाद स्वरूप मानते है।

यह पवित्र जांत्रा क्षेत्र मे प्रसिध्द है जो छिन्दालाईन वाली के नाम से जानी जाती है। जांतरा के दौरान क्षेत्र भर से पहुंचे सैकडो लोगो द्वारा माता के दरबार मे विशेष पूजा अर्चना किया जाता है। अच्छी बारिश और अच्छी फसल की उम्मीद के साथ बकरा, मुर्गा की बलि दी जाती है।

ग्राम के झांकर पुजारी व पटेल ने बताया कि यह प्रसिध्द छिन्दालाईन जांत्रा की शुरूआत राजवाड़े काल से ही की गई है जिसमें क्षेत्र सहित दूरस्थ क्षेत्रो के लोग मनोकामना लेकर आते है जहां उनकी मनोकामना अवश्य ही पूरी होती है व पहली बारिश की शुरूआत माता के जांत्रा के बाद होती है ।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 16 किलोमीटर दुर छिन्दौला के घने जगल में मां छिन्दालाईन की दरबार है जहां आज क्षेत्र भर के लगभग 52 ग्रामों के सैकडो लोग सुबह दस बजे से पहुचना प्रारभं हूए और पुरे विधि विधान के साथ मां छिन्दालाईन की पुजा अर्चना कर क्षेत्र में अच्छी बारिश और अच्छी फसल व सुख शांति समृध्दि की कामना की गई।

इस मौके पर प्रमुख रूप से हेमसिग नेगी, आशाराम यादव, प्रेम साय जगत, छबी दिवान, मुख्तयाज दिवान, गंगाराम जगत, खेदु नेगी, जन्मजय नेताम, थानूराम पटेल, नाथुराम धु्रर्वा, नकछेडा राम, देवसिग पुजारी, चैनसिंह नेताम, पवन दिवान, सियाराम ठाकुर, देवन नेताम, गुजेंश कपील, डाॅकेश्वर नेगी, घनश्याम नागेश, छोटेगोबरा के सरपंच रामस्वरूप, खेलन दीवान, भुवन नेताम, हेमंत, तीजराम यादव, पवन दीवान, रत्नुराम, यमराज, सहित 52 ग्रामो से सैकडो की संख्या मे श्रध्दालु क्षेत्रभर से उपस्थित थे।

कॉंग्रेस नेता संजय नेताम माता के दरबार में टेका मंथा क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि की किया कामना

प्रतिवर्ष छिन्दालाईन माता के दरबार में शामिल होने के लिए आदिवासी एकिकृत के अध्यक्ष एंव जिला पंचायत के उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम भी पहुंचे घने जंगलो के भीतर माता छिन्दालाईन के दरबार में पहुचकर मंथा टेका और पुरे क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि खुशहाली के लिए मांता से कामना किया कांग्रेस नेता संजय नेताम ने बताया कि छिन्दालाईन माता के दरबार में हर वर्ष जांत्रा का आयोजन किया जाता है। यहा जांत्रा में क्षेत्रभर के लोग पहुचकर मांता से अच्छी बारिश व अच्छा फसल की कामना करते है यह परम्परा वर्षो से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि छिन्दालाईन माता दरबार के चारों तरफ सौन्दर्यीकरण व बागवानी लगाने के लिए उनके द्वारा प्रयास किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *