Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में राजापड़ाव क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने जंगी रैली निकाल किया जमकर नारेबाजी, क्षेत्र को अकाल घोषित करने की मांग

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर विकासखण्ड के मैनपुर, अमलीपदर, धुरवागुड़ी में किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में आज जगह -जगह किसानों ने धरना प्रदर्शन जंगी रैली निकाल नारेबाजी करते गरियाबंद कलेक्टर के नाम मांगपत्र सौंपकर मैनपुर क्षेत्र को अकाल घोषित करने की मांग किया है। इस वर्ष अब तक पर्याप्त बारिश नही होने के कारण मैनपुर विकासखण्ड में खेती किसानी कार्य अधुरा पड़ा हुआ है और तो और रोपा बियासी का कार्य भी किसान नही कर पाये हैं। खेतों में पानी की कमी के चलते दरारे आ गई है। किसानों के सामने अकाल की भयवह स्थिति दिखाई दे रही है जिससे किसान बेहद परेशान है। आज सोमवार को दोपहर 12 बजे तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में राजापड़ाव क्षेत्र के किसान संघर्ष समिति के सैकड़ों किसान ट्रैक्टर, जीप, मोटर साइकिल के माध्यम से पहुंचे और लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के सामने से जंगी रैली निकालकर जमकर नारेबाजी किया। नारेबाजी करते हुए किसानो की रैली एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां गरियाबंद कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र को अकाल घोषित कर सूखा राहत राशि व किसानों का कर्जा माफ करने की मांग किया गया। साथ ही 15 दिनों के भीतर मांग पूरा नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया गया है। वहीं ग्राम धुरवागुड़ी में भी किसानों ने धरना प्रदर्शन किया।

ग्राम अमलीपदर में कांदाडोंगर कुलेश्वरी दाई, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष चित्रसेन नागेश के नेतृत्व में किसानो ने रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपे जिसमें किसानों ने प्रति एकड़ 60 हजार रूपये मुआवजा राशि की मांग, कर्जा माफी, आगामी खरीफ फसल हेतु खाद बीज की मांग, सूखाराहत के तहत रोजगार देने की मांग के संबंध में ज्ञान सौंपा गया है। इस मौके पर राजापड़ाव किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दैनिकराम मंड़ावी ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा मैनपुर क्षेत्र में सिंचाई का कोई साधन नहीं है यहां के किसान मौसम के आधार पर खेती किसानी करते हैं जो किसान खेतो में धान की फसल लगा लिए है। वह धान सूखकर खराब हो रहा है और अभी भी कई किसान रोपा और बियासी का कार्य नहीं किये हैं। छत्तीसगढ़ सरकार को चाहिए किसानों की समस्याओं को देखते हुए तत्काल मैनपुर विकासखण्ड को अकाल घोषित किया जाये।

इस मौके पर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी, गोपाल मरकाम, घांसीराम नेताम, पुरन मेश्राम, गौकरण मरकाम, खामसिंह मरकाम, फलियाराम, पहलवान मरकाम, मनीराम, चैतुराम, सुनाराम, अशोक कुमार, बिरसिंह, अमृतलाल, यशवंत मरकाम, नवलसिंह, घुरउराम, फुलसिंह, छबिलाल, बिरसिंह, कैलाश राम, चंद्रशेखर, गाड़ाराय, सीताराम, रामनाथ, घांसीराम, थानुराम, अर्जुन, नारायण सोरी, नरेश कुमार, भानुराम, हरकराम, बलियार सिह, सहदेव सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रभर के किसान शामिल थे।

  • क्या कहते हैं एसडीएम

मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा ने किसानो से चर्चा करते हुए कहा आप लोगो के मांगो को शासन स्तर पर भेजा जा रहा है पूर्व में भी भेजा जा चुका है गिरदावरी किया जा रहा है राजस्व विभाग का अमला गांव गांव पहुंचकर किसानो के खेत में रिपोर्ट तैयार कर रहे है।