Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेशनल हाईवे 130 सी में सैकड़ों किसानों ने 7 घंटे लगातार नारेबाजी करते हुए किया चक्काजाम

  • 15 किलोमीटर तक लगी रही वाहनों की लंबी कतार, यात्री वाहनों में फंसे हजारों लोग होते रहे दिनभर परेशान
  • देर शाम अपर कलेक्टर चौरसिया एंव एडिशनल एसपी सुखनंदन सिंह राठौर के आश्वासन के बाद किसानों ने फिर किया चक्काजाम को स्थगित
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम गौरघाट में नया धान उपार्जन केन्द्र के मांग को लेकर पिछले एक पखवाडे से तीन ग्राम पंचायत देहारगुडा, गोपालपुर, दबनई के दर्जनों ग्रामों के हजाराें किसान लगातार धरना प्रदर्शन, चक्काजाम, आंदोलन करने बाध्य हो रहे हैं। 27 नवम्बर को गौरघाट में धान उपार्जन केन्द्र की मांग को लेकर लगभग 05 घंटे तक किसानों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया था तब क्षेत्र के अधिकारियों ने एक दिसम्बर से धान खरीदी प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन एक दिसम्बर से धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ नहीं होने से नराज इन तीनों पंचायत के सैंकड़ों किसानों ने आज बुधवार को सुबह 11ः30 बजे देवभोग, मैनपुर, गरियाबंद, रायपुर मुख्य नेशनल हाईवे 130 सी मार्ग में गौरघाट एफसीआई गोदाम के सामने सडक पर बैठकर चक्काजाम प्रारंभ कर दिया।

किसानों के द्वारा चक्काजाम प्रारंभ कर देने से और शासन प्रशासन तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने से स्थानीय अधिकारियाें ने कई बार आंदोलन कर रहे किसानों को समझाने की कोशिश किया लेकिन चक्काजाम कर सड़क में परिवार समेत छोटे छोटे बच्चों को लेकर बैठे महिला पुरूष किसानों ने स्थानीय अधिकारियों के बातों को नहीं माना और निरंतर नारेबाजी करते रहे।

मामले की जानकारी जिला के अफसराें को लगते ही गरियाबंद से अपर कलेक्टर जे.आर.चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनदंन सिंह राठौर, एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे, एसडीएम सुरज साहू, तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, मुख्यकार्यपालन अधिकारी मैनपुर नरसिंह ध्रुव, थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम देर शाम एक बार फिर किसानों से चर्चा करने पहुचे किसानों ने अधिकारियों से मांग किया कि ग्राम गौरघाट में नया धान उपार्जन केन्द्र खोला जाए तब अपर कलेक्टर जे.आर.चौरसिया एंव एडिशनल एसपी सुखनदंन सिंह राठौर ने किसानों को समझाया कि गौरघाट में धान उपार्जन केन्द्र खोलने के लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजा जा चुका है। और लगातार प्रयास किया जा रहा है। किसानों ने सर्व सम्मति से यह फैसला लिया कि गरियाबंद जिला प्रशासन किसानों के समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है, इसलिए चक्काजाम को लगभग 07 घंटे बाद शाम 06 बजे के आसपास स्थगित कर दिया गया।

आज बुधवार को सुबह 11ः30 बजे नेशनल हाईवे 130 सी में ग्राम पंचायत गोपालपुर, देहारगुडा, दबनई एंव उनके दर्जनों आश्रित ग्रामों के सैकडो किसानों के द्वारा चक्काजाम कर दिये चक्काजाम कर देने से ओडिसा से लेकर राजधानी रायपुर व नगरी धमतरी आने जाने वाले मार्ग में चलने वाले सैकडोें यात्री बस, जीप, प्राईवेट कार, माल वाहक वाहन व उसमें सवार हजारों लोग जंगल के भीतर फंसे रहे जिन्हे दिनभर चाय पानी के लिए तरसना पड़ा और तो और बहुत जरूरी कार्य में आने जाने वाले बाईक सवार लोगो को भी चक्काजाम में नहीं जाने देने के कारण नदी नालों पहाड़ी रास्तों को पार कर आने जाने मजबूर होना पड़ा। सैकड़ों यात्रीगण छोटे छोटे बच्चों को लेकर मिलो पैदल दुरी तय करते नजर आए और तो और बीमार लोग भी परेशान नजर आए सिर्फ 108 संजीवनी एक्सप्रेस, महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस को ही आने जाने दिया गया, जिसके चलते अधिकांश वाहन धवलपुर, नवागढ, देवभोग ओडिसा मार्ग में झरियाबाहरा, तौरेंगा व मैनपुर में फंसे रहे।

शासन किसानों के मांगो को गंभीरता से ले अन्यथा उग्र आंदोलन करेंगे – लोकेश्वरी नेताम

चक्काजाम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 23 नवम्बर को गौरघाट में नया धान खरीदी केन्द्र खोलने का आदेश शासन द्वारा जारी किया गया था और 24 नवम्बर को इस आदेश को निरस्त कर दिया गया जो क्षेत्र के सैकडो किसानों के साथ छल है क्षेत्र के किसानों के साथ छल बर्दास्त नही किया जायेगा। पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रेमसाय जगत देहारगुडा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे, गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, दबनई के सरपंच घनश्याम नागेश ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के समस्याओं को देखते हुए हर हाल में गौरघाट में नया धान खरीदी केन्द्र खोला जाना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रेमसाय जगत, लोकेश्वरी नेताम, डिगेश्वरी साण्डे, खेलन दीवान, घनश्याम नागेश, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, लोकेश साण्डे, चैनसिंह नेताम, खेलन साहू, रायसिंह ध्रुव, बलिराम ठाकुर, पवन दीवान, देवन नेताम, भुवन नेताम, महेन्द्र नेताम, भागवती बाई, लता बाई, मोतिन बाई, रोशन राठौर, महेन्द्र फरस, रामप्रसाद, रघुनाथ, रबेसिंह, माधव सिंह, पीलसाय, बिसाहू राम, कमल किशोर, शोभाराम नेताम शंकर ध्रुव, बंशी पटेल, अघनु राम, जुगलाल दीवान, पुनित राम मरकाम खलील खान, पारेश्वर नेगी सहित सैकडो की संख्या में महिला पुरूष किसान उपस्थित थे, वही भारी पुलिस बल चक्काजाम के दौरान तैनात किए गये थे।

क्या कहते है अपर कलेक्टर

गरियाबंद अपर कलेक्टर जे.आर.चौरसिया ने बताया कि आंदोलन कर रहे किसानों को बताया गया कि 01 दिसम्बर से धान खरीदी प्रारंभ हो गई है, और गौरघाट नया धान उपार्जन केन्द्र खोलने के लिए कोई आदेश नही आया है, अभी यहा के किसान नवमुडा मैनपुर में ही धान विक्रय करेंगे, कोई परेशानी नही आयेगी सारी व्यवस्था शासन प्रशासन द्वारा धान खरीदी को लेकर दुरूस्थ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *