Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेशनल हाईवे में पांच घंटे तक सैंकड़ों किसानों ने किया चक्काजाम और जमकर आक्रोश प्रदर्शन

  • मैनपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सेाम के आश्वासन पर ज्ञापन सौंपकर आंदोलन को किया स्थगित
  • गौरघाट और सरनाबहाल में धान उपार्जन केन्द्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर भड़के सैंकड़ों किसान
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद रायपुर मार्ग में आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे से सैकडो मैनपुर क्षेत्र के किसानों ने ग्राम गौरघाट में नया धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए और नेशनल हाईवे पर बैठ गए तथा चक्काजाम प्रारंभ कर दिया। चक्काजाम के चलते मैनपुर देवभोग मार्ग तथा गरियाबंद रायपुर मार्ग में सैकडो वाहनों की काफिला लग गई। दोनों तरफ वाहनों के काफिला लग जाने से आज इस मार्ग में आने जाने वाले राहगीरों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ा। कई जरूरी कार्य में जाने वाले ग्रामीण मिलो पैदल दुरी तय कर अपने गंतव्य की ओर गए तो वही धान खरीदी केन्द्र की मांग को लेकर आक्रोशित किसानों ने जमकर नारेबाजी प्रारंभ कर दिया।

शासन प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे इसी बीच मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम सरनाबाहल से भी लगभग 100 से ज्यादा किसान विभिन्न वाहनों के माध्यम से पहुंचकर इस चक्काजाम में आंदोलन में शामिल हो गए और ग्राम गौरघाट के साथ सरनाबाहल में भी धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग करने लगे और सुबह 11 बजे से जो चक्काजाम प्रारंभ हुआ। वह शाम चार बजे तक चलता रहा, लगातार पांच घंटे तक चक्काजाम के दौरान स्थानीय अधिकारियो ने कई बार किसानों को समझाने की कोशिश किया लेकिन किसान अपने मांगों पर अडिग रहे।

इसी दौरान मैनपुर के एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम एंव एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे किसानों के बीच पहुचकर उनके बातो को गंभीरता से सुना चक्काजाम कर रहे सैकडो किसानों ने आवेदन देकर एसडीएम से मांग किया कि ग्राम गौरघाट में एक वर्ष के लिए तत्काल उप उपार्जन केन्द्र प्रारंभ किया जाए तथा अगले वर्ष से नवीन उपार्जन केन्द्र प्रारंभ करने की मांग की जिस पर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर को मामले से अवगत कराकर इस मामले में ठोस कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया जिस पर सैकडो किसानों ने एसडीएम के आश्वासन पर सहमत होकर पांच घंटे बाद शाम 04 बजे के आसपास चक्काजाम आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान किया तब कही जाकर दोनो तरफ लगे वाहनाें की काफिला को बडी मुश्किल से आने जाने दिया गया।

ज्ञात हो कि तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर ग्राम गौरघाट में नया धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से ग्राम पंचायत दबनई, देहारगुडा, गोपालपुर के दर्जनों ग्रामो के सैंकड़ों किसानों ने आंदोलन प्रारंभ कर दिया है और उपार्जन केन्द्र के लिए स्थल चयन कर साफ सफाई भी किया जा चुका है। यहा के किसानो ने कल गुरूवार को विशाल बैठक रखकर आज शुक्रवार को नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद मार्ग में मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर ग्राम गौरघाट में चक्काजाम करने की चेतवानी दिया था जिसके बाद से प्रशासन हरकत में आई और आज सुबह से बडी संख्या में सुरक्षा के दृष्टि से ग्राम गौरघाट में जिला एंव स्थनीय पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बावजूद इसके सैकडो महिला पुरूष किसानों ने सुबह 11 बजे नेशनल हाईवे सडक पर बैठकर चक्काजाम प्रारंभ कर दिया इस दौरान जिला पंचायत के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच डिगेश्वरी साण्डे, ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, ग्राम पंचयत दबनई के सरपंच घनश्याम नागेश, चैनसिंह नेताम, रायसिंह ध्रुव ने कहा कि ग्राम गौरघाट में शासन द्वारा इसी सत्र से नया धान उपार्जन केन्द्र खोलने की बात कही गई थी लेकिन अचानक दो दिन पूर्व धान खरीदी केन्द्र को निरस्त किया गया है जो इस क्षेत्र के जनता व किसानों के साथ छल है। यदि इस सत्र से धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ नहीं किया गया तो क्षेत्र के किसान एक बार फिर एक दिसम्बर से चक्काजाम जैसे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रेमसाय जगत, लोकेश्वरी नेताम, डिगेश्वरी साण्डे, खेलन दीवान, घनश्याम नागेश, लोकेश साण्डे, चैनसिंह नेताम, खेलन साहू, रायसिंह ध्रुव, बलिराम ठाकुर, पवन दीवान, देवन नेताम, भुवन नेताम, महेन्द्र नेताम, भागवती बाई, लता बाई, मोतिन बाई, रोशन राठौर, महेन्द्र फरस, रामप्रसाद, रघुनाथ, रबेसिंह, माधव सिंह, पीलसाय, बिसाहू राम, कमल किशोर, शोभाराम नेताम शंकर ध्रुव, बंशी पटेल, अघनु राम, जुगलाल दीवान, पुनित राम मरकाम सहित सैकडो की संख्या में किसान उपस्थित थे ।

सरनाबाहल के भी किसान चक्काजाम में शामिल होने पहुंचे

मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम सरनाबाहल के सैकडो किसान भी ग्राम सरनाबाहल में नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग को लेकर इस चक्काजाम में शामिल होने पहुचे और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया इस मौके पर सरपंच सोना मांझी, गंगोत्री नागेश, सरस्वती नेताम, देवसरण साहू, कन्तुला नेताम, कैलाश यादव,मिथुला मांझी, वजन मांझी , सोमनाथ, डिगर यादव, गुलाम मांझी, देवनाथ नेताम, अरूण यादव, रिखिराम , हेमलाल नागेश, निराम सिंह ध्रुव सहित बडी संख्या में किसान उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *