कृषि कानून के खिलाफ मैनपुर में सैकड़ों किसानों ने निकाली जंगी रैली, किया धरना प्रदर्शन
- जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में निकली ट्रैक्टर रैली
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के किसान विरोधी तीन नये कृषि बिल 2020 को वापस लो और दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज गणतंत्र दिवस के दिन तहसील मुख्यालय मैनपुर में क्षेत्रभर के सैकडों किसानों ने विशाल जंगी रैली निकालकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली गई। जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने टैक्टर चलाकर रैली का नेतृत्व किया। इस दौरान पुरा रैली मैनपुर मुख्य मार्ग जनपद पंचायत शिक्षक कालोनी पुरे नगर का भ्रमण करते हुए दुर्गामंच में सभा के रूप में परिवर्तित हुआ ज़हां विशाल धरना प्रदर्शन के साथ सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि आज देश में किसान बहुत परेशान है।
नरेन्द्र मोदी के काले कानून के खिलाफ दिल्ली में पिछले लगभग दो माह से किसानों के द्वारा आंदोलन टैक्टर रैली निकाली जा रही है, लेकिन केन्द्र सरकार को किसानों के समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आज इस आदिवासी क्षेत्र के हजारों किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसान भाई के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरगांव राजापडाव क्षेत्र के किसान नेता दलशु राम नेताम ने कहा कि किसान आंदोलन में सैकड़ों किसान शहीद हो गए जिसके लिए नरेन्द्र मोदी की सरकार जिम्मेदार है।
तत्काल काले कानून को वापस लेना चाहिए, इस दौरान कई किसान नेताओं ने धरना प्रदर्शन को संबोधित किया । सूरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किये गये थे। धरना प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभार जिलाअध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव, महेन्द्र नेताम, देहारगुडा के सरपंच डिगेश्वरी साण्डे, गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, किसान नेता दलशु राम नेताम, कोकडी के सरपंच सखाराम मरकाम, इंदर ध्रुव, गौकरण नागेश, रामकृष्ण ध्रुव, पुरन मेश्राम, बृजलाल सोनवानी, श्याम लाल,फरस राम,बजारू सिंह, खेमसिंह मरकाम, परमेश्वर मरकाम, सुनिल नेताम, अजय नेताम, बलिराम नेताम, लोकेश मरकाम, ललित नागेश, जयराम मरकाम, कामसिह, प्रेमलाल, लोकेश साण्डे,गौतम नागेश, कोष कुमार मरकाम, खिलेश नागेश, संजू नेताम, रूपेश ध्रुव, टिकेश्वर ओंटी, महावीरा ध्रुव सहित सैकडो किसान टैक्टर के साथ शामिल हुए।