सैकड़ों लोगों ने पारम्परिक रीति रिवाज से वन देवी का पूजा पाठ कर और रेला गीत गाकर नृत्य कर वनोत्सव मनाया
- वनोउत्सव एवम सामुदायिक वनाधिकार प्रबंधन समिति सदस्यों का बैठक
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। ग्राम सभा चारगांव में लगभग 300 महिला पुरुष सदस्यों के द्वारा चारगाव के पारम्परिक सीमा के गुहा डोंगरी जंगल में उपस्थित होकर अपने पारम्परिक रीति रिवाज से वन देवी का पूजा पाठ कर और रेला गीत गाकर नृत्य कर वनोत्सव मनाया गया। ग्राम चारगाँव को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भूपेश बघेल के द्वारा वन संसाधन का अधिकार पत्र प्रदान किया गया था। अधिकार पत्र प्राप्त गावों को मुख्यमंत्री के द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है, जिस पत्र का वाचन इस बैठक में किया गया। सीमावर्ती गांव के ग्राम सभा सदस्यों एवम चारगांव के ग्राम सभा सदस्यों द्वारा अपने जंगल को संरक्षण, संवर्धन एवम प्रबंधन करने का नियम बनाया गया है, जिसे पालन करने का संकल्प लिया गया। साथ ही ग्राम सभा द्वारा तैयार किए गए नियम नीतियों का पालन वन विभाग के कार्यक्रमों में भी समेकित करने के लिए मांग किया गया।
इस कार्यक्रम में चारगांव पुरानी बस्ती, नयापारा चरगांव, तुमबाहारा, भैंसामुडा, खुदूरपानी, चंदनबहरा के ग्राम सभा सदस्यों, वन विभाग के कर्मचारी, पंचायत विभाग के सरपंच एवम सचिव और खोज एवम जन जागृति समिति मैनपुर संस्था के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही।