सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक पर 40 लाख का भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने किया मैनपुर जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक को बर्खास्त करने के साथ कुटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी शासकीय राशि के आहरण पर एफ.आई.आर. दर्ज करवाने की मांग को लेकर डटे रहे ग्रामीण
मैनपुर – आदिवासी विकासखण्ड जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत काण्डेकेला के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर लगभग 40 लाख रूपये के फर्जी आहरण कर शासकीय राशि का गबन करने व सरपंच सचिव रोजगार सहायक को बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कराने की मांग को लेकर आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत काण्डेकेला के सैकडो ग्रामीण व उपसरपंच पंचगण जनपद पंचायत मैनपुर का घेराव कर दिये, और जमकर नारेबाजी करने लगे।
जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव द्वारा ग्रामीणो को बताया गया कि मामले पर जनपद पंचायत कार्यालय से जांच टीम का गठन किया गया है। तीन दिन के भीतर जांच टीम ग्राम काण्डेकेला जाकर मामले का जांच करेगी और दोषी पाये जाने पर कार्यवाही किया जायेगा, तब कही जाकर ग्रामीणाें को गुस्सा को शांत हुआ लेकिन आक्रोश ग्रामीण मामले की शिकायत लेकर एसडीएम और कलेक्टर के पास पहुंचने की भी जानकारी मिली है।
जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत काण्डेकेला के सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा, तत्कालीन सचिव दुरूप सिंह सोनवानी और रोजगार सहायक द्वारा सी.सी.रोड निर्माण, नाली सफाई निर्माण, चबुतरा निर्माण, मुरमीकरण और तो और 14 व 15 वित्त, के साथ साथ पंचायत को शासन से मिलने वाले विभिन्न शासकीय राशि का बगैर ग्राम पंचायत की बैठक के फर्जी कुटरचित दस्तावेज तैयार कर लगभग 40 लाख रूपये शासकीय राशि का आहरण कर भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है साथ ही पिछले डेढ वर्षो में एक बार भी ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित नहीं किया गया है।
इसकी शिकायत पूर्व में ग्रामीणों द्वारा जनपद पंचायत में किया जा चुका है, लेकिन अब तक कार्यवाही नही होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज लगभग 80 किलोमीटर दुर मैनपुर सैकडो की संख्या में पहुचकर जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिये और जमकर नारेबाजी करने लगे तथा सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा सचिव दुरूप सिंह सोनवानी एंव रोजगार सहायक को बर्खास्त कर उनके खिलाफ. एफ.आई.आर दर्ज करने की मांग करने लगे। इस दौरान ग्राम पंचायत के उपसरपंच जमुना सिन्हा, पंच रामनी बाई, भुमिसुता जगत, रूपा बाई नेताम, भुलता साहू, रूपते बाई, रहसो बाई, लोचनी बाई, ओमप्रकाश साहू, रायमन बाई, ईश्वर सोरी, पुस्तम ध्रुव, फरस एंव जनपद सदस्य पुनीत राम सिन्हा ने सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर जंहा भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं।
वही पूर्व जनपद सदस्य गोपबुंधु पटेल के द्वारा भी इस भ्रष्टाचार में बराबर के सहयोग होने का आरोप लगाया है तथा उनकी भी भुमिका की जांच करने की मांग की है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मोतीलाल जगत, किलर राम साहू, प्यारेलाल पटेल, ईशु प्रकाश, गोवर्धन साहू, गंगाराम कोमर्रा, सुखरू राम, जगेश , प्रताप सागर, हुमकुमार, जुजेष्ठ, कुमेन्द्र यादव, सिध्देश्वर मांझी, रमेश मांझी, नोहर कोमर्रा, भोले शंकर, घासीराम, अशोक पटेल, शामिल राम, माधुरी पटेल, अमरीका साहू, रोशनी साहू, त्रिवेणी पटेल, निलेन्द्री, भोले साहू, गीता साहू,शकीरा मांझी, जयंती साहू, गीताजंली, निर्मला संकुलता पटेल, सैलेन्द्री जगत सहित सैकडो की संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे।
क्या कहते है अधिकारी
जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने चर्चा में बताया कि ग्राम पंचायत कांण्डेकेला में सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर ग्रामीणाें ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाये है। और आवेदन दिये हैं। जांच टीम बनाई गई है जांच टीम तीन दिनाें के भीतर ग्राम पंचायत काण्डेकेला जाकर मामले की जांच करेगी। और दोषी पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा।