आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जनक ध्रुव के नेतृत्व में प्रदेशभर से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता महारैली में शामिल होने दिल्ली पहुंचे
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में शामिल होने के लिए आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव के साथ प्रदेशभर से आदिवासी कांग्रेस के 200 कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे।
विधायक जनक ध्रुव ने बताया महारैली को जनता का अभूतपूर्व समर्थन देखने को मिला। श्री ध्रुव ने कहा भाजपा लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है और एसआईआर का हवाला देते हुए कहा कि लगातार वोट काटे जा रहे हैं। आज केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है।
