Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैं समाज क़ा प्रतिनिधि समाज के हित मेरी प्राथमिकता: पीलेश्वर सोरी

1 min read
  • जनसमस्या जानने पहुंचे भाठीगढ़
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर:-कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी लगातार क्षेत्र के दौरे पर विशेष पिछड़ी जाति कमार समाज के गावों मे पहुंच कर लोगों के जनसमस्याओं सें अवगत होकर लोगों कीं बातें सुन रहे। इस कड़ी में श्री सोरी ने आज मैनपुर ब्लॉक के भाठीगढ़ पंचायत के आश्रित कमार बस्ती मे पहुंच कर लोगों की मूलभूत समस्याओ सें रूबरू हुए

दौरे पर पहुचे श्री सोरी क़ा कमार समाज ने आत्मीय स्वागत करते हुए विभिन्न समस्याओ सें अवगत कराया जिसमें पेयजल समस्या, सड़क, पानी, शिक्षा कीं जानकरी लीं वहीं ग्राम के बनमाली पिता सूकड़ू कमार क़ो परियोजना मद सें कई वर्ष पहले2एकड़ जमीन आबंटन मिला हैं। जिसका आज पर्यन्त तक भूमि स्वामी क़ा पट्टा नहीं मिला हैं जिससे उक्त कृषक क़ो खाद, बीज, सहित बहुत सारी सुविधाओ सें वंचित होना पड़ गया हैं।

दशकों बाद भी उसको भू स्वामी क़ा दर्जा नही मिलना घोर लापरवाही दर्शाता हैं श्री सोरी ने उक्त कृषक के समस्या क़ा संज्ञान ले कर शीघ्र उच्च कार्यालय क़ो अवगत कराने क़ा भरोसा दिलाया। वहीं लोगों क़ो संबोधित करते हुए सोरी ने कहा कींसरकार ने मेरी नियुक्ति समाज के लोगों क़ो फायदा पहुंचाने के लिये कीं हैं मेरा प्रथमिकता समाज हित में ही होगा।

इसलिए मुझे अफसरशाही और दलालों सें लड़ना पड़ेगा जिसके लिए समाज मेरा साथ दे। सन 1985सें गठित परियोजना के बाद करोड़ों की योजनाओ के बाद आज जमीन क़ा मालिकाना हक नहीं मिलना प्रशासनिक विफलता हैं जिसे ठीक करने क़ा ईमानदार प्रयास कर रहा हू। मैं समाज हित मे लड़ता रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *