जिले में कोरोना के 9 नये मरीज़ों की पहचान
1 min readगोलू कैवर्त बलौदाबाजार
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आज कोरोना के 9 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की आज मिले प्रकरणों में 3 मरीज़ बलौदाबाजार शहर, 3 प्रकरण बिलाईगढ़ विकासखण्ड, 2 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड और 1प्रकरण पलारी विकासखण्ड से शामिल हैं।
बलौदाबाजार शहर के कृष्णा नगर, संजय कॉलोनी और राम सागर तालाब के समीप से एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं। बिलाईगढ़ विकासखण्ड के ग्राम जमगहन्, ग्राम सलोनिकला और नवापारा से एक-एक मरीज़, कसडोल विकासखण्ड के ग्राम मटिया और चक्रबाय से एक-एक मरीज़ तथा पलारी विकासखण्ड के ग्राम टीपावन से एक मरीज़ शामिल हैं। इस प्रकार आज के 9 को मिलाकर जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 581 तक पहुंच गई है। इनमें से 461 मरीज़ों का इलाज हो चुका है। फिलहाल 118 सक्रिय मरीज़ों का उपचार जिला कोविड अस्पताल में चल रहा है।