Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खेल भावना के साथ खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो जीत सुनिश्चित -संजय नेताम

1 min read
  • डुमरबुडरा में क्रिकेट स्पर्धा जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने खिलाड़ियों को बांटे पुरस्कार
  • शेख हसन खान गरियाबंद

गरियाबंद। मैनपुर ब्लॉक के राजापड़ाव क्षेत्र स्थित ग्राम डुमरबुडरा में ग्रामवासियों के तत्वाधान में छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन समारोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि का आयोजन समिति के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता टीम प्रथम मैनपुर कला एवं द्वितीय आमाबहार को संजय नेताम ने नगद राशि व ट्रॉफी से पुरस्कृत कर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने खेल भावना के साथ खेले जाने पर खिलाडियों का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन का शानदार समापन हो रहा है । प्रतियोगिता में काफी दूर दूर से बहुत से टीमो में हिस्सा लिया और अपने-अपने खेल माध्यम से प्रदर्शन किया, इसके लिए मैं भाग लिए सभी क्रिकेट टीम के युवा साथियो को बधाई देता हूं की वे हमारे ग्राम डुमरबुडरा में आकर अपने खेल का प्रदर्शन किया जिससे खेल प्रेमियों व ग्रामीणों को क्रिकेट मैच देखने को मिला।

आज के समय में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है,आज हर जगह शहर से लेकर गाँव-गाँव तक लगातार टेनिश बाल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है,आज हमारे डुमरबुडरा के युवा साथियो ने एकजुटता का परिचय देते हुए आपसी समरसता व भाईचारे से एक साथ मिलकर एक बढ़िया महौल में क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया है।
अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम ने कहा कि हमें अपने जीवन में निश्चित रूप से खेल के प्रति लगाव होना चाहिए, स्वस्थ रहने के लिये भी हमें खेल खेलना जरूरी है।
अड़गड़ी सरपंच कृष्णा नेताम ने कहा कि मानसिक-शारीरिक संतुलन के लिए खेल अतिआवश्यक है,खेल से हमारे शरीर को हमेशा लाभ मिलता है उन्होंने विजेता टीमों को बधाई देतें हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर रामेश्वर ध्रुव,रामसिंह मरकाम,बाला राम,सुग्रीव ,चैतूराम, रतिराम,मनोहर,धनीराम,गोपालराम,रनसाय मरकाम,मैनूराम, अर्जुनसिंह,इंद्रजीत, लछिन्दर,उत्तम,सियाराम, जयलाल,चैनुराम,संजय कुमार,लोकेश पद्माकर, गज्जू नेगी,धनेंद्र पटेल,रोहन नेताम,गरीब राम सहित क्षेत्रवासियों व खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही,मंच संचालन परमेश्वर ध्रुवा ने किया।