Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जा रही है तो परीक्षाएं ऑफलाइन क्यों ?

बिलासपुर: कोरोना महामारी के कारण सबसे ज्यादा असर पड़ा है तो वह शिक्षा पर है पिछले 2 सालों से महाविद्यालयों व यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन पद्धति द्वारा पढ़ाई करवाई जा रही है अभी कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया था कि सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को पूर्ण क्षमता के साथ खोला जाए परन्तु कुछ महाविद्यालय व यूनिवर्सिटी में इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों ने पढ़ाई की अब उनका अचानक ऑफलाइन परीक्षा लेना कही भी सही नही होता । ऑनलाइन पढ़ाई के बाद विश्विद्यालय द्वारा ऑफलाइन परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया जाता है।

हमनें कुछ बच्चों से बात की तो उनका कहना है कि कोरोना के कारण हमारी पढाई पर गहरा प्रभाव पडा है। साथ ही ऑनलाइन क्लास में ऐसी अन्य समस्याएं भी आई जैसे नेटवर्क समस्या, अध्यापकों की आवाज साफ़ नही आना या फिर पिक्चर साफ़ नही आना आदि कारणों के चलते पढ़ाई प्रभावित हुई । बावजूद इसके अब जब कोरोना का नया वैरिएंट आने की सूचना है तो परीक्षाएं ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन क्यों ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *