Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

घर में शौचालय न हो, तो पंचायत में आवेदन जमा करें

1 min read
  • घर-घर शौचालय अभियान, 1 जून से 15 अगस्त तक
  • पात्र होने पर शौचालय की प्रोत्साहन राशि पाएं
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 01 जून से 15 अगस्त 2023 तक घर-घर शौचालय अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार ऐसे शौचालय विहीन पात्र परिवार जिन्हें पूर्व में शासन की किसी भी योजना से शौचालय का लाभ नहीं मिला हो, वे 15 जून 2023 तक अपना आवेदन ग्राम पंचायत में प्रस्तुत कर सकते हैं। अथवा भारत सरकार की वेबसाईट लिंक डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसबीएम डॉट जीवओवी डॉट इन/एसबीएमफेस2/होमन्यू डॉट एएसपीएक पर सीधे आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

सत्यापन में पात्रता सही पाये जाने पर व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय हेतु निर्धारित प्रोत्साहन राशि 12 हजार रूपये शौचालय निर्माण, उपयोग एवं जिओ टैगिंग के उपरांत सीधे हितग्राही के खाते में हस्तांतरित की जायेगी। इसके लिए समस्त बीपीएल परिवार, अनुसूचित जाति परिवार, अनुसूचित जनजाति परिवार, दिव्यांग व्यक्ति वाले परिवार, भूमिहीन मजदूर का परिवार, लघु सीमांत कृषक का परिवार, महिला मुखिया वाला परिवार पात्र होंगे। उन्हें आवेदन के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, पासबुक की छायाप्रति, पात्रता श्रेणी में उल्लेखित दस्तावेज एवं राशन कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।