Recent Posts

January 9, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अपराध व दुर्घटना से बचना है तो सावधानी जरूरी -SDOP बी. एल. सिंह

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • रा.से.यो. के देहारगुडा शिविर में हो रहा विविध आयोज

गरियाबंद। अपराध व दुर्घटना से बचना है तो सावधानी जरूरी है अपराध की जड़ नशा ही है नशे में धुत व्यक्ति स्वयं को भी बर्बाद कर देता है। नशा के कारण सड़क दुर्घटना व घरेलु अपराध मे बढ़ोतरी के साथ कई घर बर्बाद हो चुके हैं। आनलाइन फ्राड से बचने किसी अनजान लिंक को टच न करें, अपने पासवर्ड बदलते रहें, किसी भी तरह की आनलाइन इनाम के झांसे में नहीं आएं उक्त बातें पुलिस विभाग मैनपुर SDOP श्री बी.एल.सिंग ने नवीन शासकीय महाविद्यालय मैनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम देहारगुड़ा में बौद्धिक परिचर्चा के चतुर्थ दिवस में अपने संबोधन में कहे। उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और मेहनत से किया गया हर प्रयास सफल होता हैं हमें अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होना चाहिए।

गौरतलब है कि शिविर में प्रतिदिन बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में द्वितीय दिवस में सरपंच ग्राम पंचायत देहारगुडा डिगेश्वरी साण्डे ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि संसाधनों की मात्रा सीमित है। अतः जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक होना आवश्यक हैं। तृतीय दिवस महिला सशक्तिकरण में स्व-सहायता समूहों की भूमिका विषय पर महिला समूहों एवं महिला प्राध्यापक जयश्री वर्मा, चन्द्रकला जोशी ,माधुरी साहू के साथ बौद्धिक परिचर्चा किया गया।

रासेयो अधिकारी प्रो. सनबरसन साहू ने बताया कि शिविरार्थी प्रतिदिन ग्राम के युवाओं के साथ प्रभात फेरी योग व्यायाम शिविर व श्रमदान- स्वच्छता अभियान चलाते हुए ग्राम के गणमान्य नागरिकों के साथ बौद्धिक परिचर्चा करते हुए अपने अभिव्यक्ति कौशल का विकास कर रहें हैं। देशी खेल कूद राम-रावन युद्ध, रूमाल झप्पटा, ऐसे कैसे, कितने भाई कितने, मूव-मूर्ति जैसे रोचक खेलकूद के आयोजन में स्वयंसेवकों के साथ ग्राम के बच्चों व युवाओं का उत्साह देखते बन रहा है। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनोरंजन के साथ जागरूक करने का प्रयास जारी है जिसमें ग्रामीणों की जबरदस्त भीड़ देखने मिल रही हैं। शिविर में छात्र तुलेश नेताम, पालेश्वर ओंटी, मयंक नेताम,दुष्यंत पटेल,लक्ष्मीकान्त,गौरी कश्यप,रामचरण नागेश, चंदन यादव,गणेश साण्डे,निहारिका नेताम, पायल पटेल,सरस्वती, के साथ सहायक अधिकारी मोहित साहू,संजय रामटेके सक्रिय भुमिका निभा रहे हैं।