Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन विभाग ने किया बड़ी कार्यवाही, 68 लाख रूपये के अवैध सागौन, बीजा, साल, कीमती लकड़ी किया जब्त

  • टाईगर रिजर्व के बफर जोन तौरेंगा परिक्षेत्र में छापा मारकर ग्रामीणों के घर बाडी खलियानो में छिपाकर रखे लगभग 68 लाख रूपये के अवैध सागौन, बीजा, साल, कीमती लकडी को किया जब्त
  • चार मोटर सायकल को किया जा रहा है राजसात की कार्यवाही 19 आरोपी भेंजे गए जेल
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत वन विभाग की टीम ने लगातार दो दिनों तक दबीश देकर ग्रामीणों के द्वारा जंगल से काटकर अपने घर खेत खलियानो में छिपाकर रखे कीमती साल, सागौन, बीजा व अन्य प्रजाति के लकडी को बरामद किया साथ ही चार मोटर सायकल को जब्त कर राजसात की कार्यवाही किया जा रहा है तो वही 19 आरोपियों को वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजे जाने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार 24 और 25 अक्टुबर को उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन के मार्गदर्शन, सहायक संचालक तौरेंगा, पी.आर ध्रुव के दिशा निर्देश पर डिविजन स्तर पर टीम गठित कर यह कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

वन विभाग से मिली जानकारीे के अनुसार वन परिक्षेत्र तौरेंगा के सब सर्कल गाजीमुड़ा वृत्त अंतर्गत आने वाले ग्रामों में वन अपराध में लिप्त 19 आरोपियों को विशेष सुत्रों के माध्यम से ज्ञात होने पर पकड़ा गया, वन प्रबंधन समिति गरीबा एवं ग्रामीणों के विशेष सहयोग से एवं सूत्रों से ज्ञात अनुसार संदिग्ध ग्रामीणों को पुछताछ उपरांत उनके बताये अनुसार घर, बाड़ी एवं खेत खलिहानों की तलाशी के दौरान अवैध रूप से काटकर रखे गये सागौन, साल, बीजा अन्य प्रजातियों के लकड़ी वनोपज बरामद किया गया।

आरोपियों के विरूद्व वन अपराध कायम कर वनोपज जप्त कर विभागीय कार्यवाही करते हुये वन अधिनियम की धारा कायम कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमाण्ड पर जेल दाखिला की कार्यवाही की गई, साथ ही वन क्षेत्रा में मोटर सायकल के माध्यम से अवैध रूप से वनोपज परिवहन कर रहे मोटर सायकल हीरो होण्डा इस्प्लेंडर क्रमांक सी.जी 18 ई 4720 , यामाहा क्रमांक सी.जी – 05 आर 4528, हीरो होण्डा इस्प्लेंडर क्रमांक सी.जी 17 के ए 3017 , एंव हीरो डिलक्स सी.जी 04 एल.आर 6818 को जप्त कर राजसात की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

वही मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजकुमार पिता भुजबल उम्र 17 वर्ष जाति गोंड ग्राम कोदोमाली, बनकुमार पिता चेतन उम्र 17 वर्ष जाति गोंड ग्राम कोदोमाली, मानसिंह पिता चैनुराम उम्र 17 वर्ष जाति रावत ग्राम ईचरादी, खलदास पिता बोलराम उम्र 35 वर्ष जाति गोंड ग्राम नवागुडा ओडिसा, बुधुराम पिता लक्ष्मण उम्र 32 वर्ष जाति गोड गा्रम गुचागुडा ओडिसा, फुलसिंह पिता चन्द्रो उम्र 35 वर्ष जाति गोंड ग्राम नयापारा गरीबा, लायकन पिता कमललोचन उम्र 40 वर्ष जाति गोंड ग्राम नवापारा गरीबा, अमल सिंह पिता दलसाय उम्र 25 वर्ष ग्राम नवापारा गरीबा, श्यामलाल पिता दुर्जन उम्र 30 वर्ष जाति गोंड ग्राम नयापारा गरीबा, सुखराम पिता पीलुराम उम्र 25 वर्ष जाति गोंड ग्राम ईचरादी, कंवल सिंह पिता रतिराम उम्र 58 वर्ष जाति गोंड ग्राम दशपुर, नरसिंह पिता लछीन्दर उम्र 52 वर्ष जाति गोंड ग्राम दशपुर, देवीलाल पिता समारू राम उम्र 52 वर्ष जाति गोेंड ग्राम दशपुर, दयालू पिता लच्छन उम्र 44 वर्ष ग्राम इचरादी, सोनधर पिता सुकमन उम्र 41 वर्ष ग्राम ईचरादी, गोरसा पिता घसिया उम्र 52 वर्ष ग्राम ईचरादी, बुधुमोहन पिता मालाराम उम्र 38 वर्ष ग्राम ईचरादी, सोमारू पिता बुढाराम उम्र 47 वर्ष ग्राम ईचरादी एंव हीरामन पिता फुलसिंह उम्र 49 वर्ष ग्राम ईचरादी से बताये अनुसार जब्त वनोपज 375 नग 7.593 घ.मी. ईमारती जप्त किया गया है, जिसकी अनुमानित क्षति राशि 684266.00 रूपये लगभग है, इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र तौरेंगा नंदलाल वेदव्यास, वन परिक्षेत्र अधिकारी इदागांव योगेश कुमार रात्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी अरसीकन्हार गोपाल कश्यप, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी नितेश सारथी, धनेश साहू, माखन लाल गोंड, हेमसिंग ठाकुर, परमेश्वर डडसेना, टुकेश्वर यदु, गोवर्धन सिन्हा, सोमनाथ पांडे, बरन डोंगरे, मोतीराम, सुरज, मुकेश समारू, लखन, भीमा आदि पेट्रोलिंग पार्टी का सहयोग उल्लेखनीय रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *