IMA डॉक्टरों का आज से क्रमिक भूख हड़ताल, केंद्र के नीतियों के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
1 min readरायपुर। भले ही केंद्र सरकार ने होम्योपैथी, आयुर्वेदिक और यूनानी पद्धति के डॉक्टरों को एलोपैथिक इलाज और ऑपरेशन करने की मान्यता दे दी हो। लेकिन IMA यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इस मान्यता को गलत बता रहा है। विरोध में आईएमए 1 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक पूरे देश में आंदोलन चलाने जा रहा है।
आईएमए के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में भी प्रदर्शन होगा। संगठन से जुड़े डॉक्टर आज से रायपुर मेडिकल कॉलेज और जिलों के मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान डॉक्टरों के द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल भी की जाएगी। उनके इस प्रदर्शन को छत्तीसगढ़ प्राइवेट हॉस्पिटल बोर्ड का भी समर्थन मिला है। प्राइवेट हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता बता रहे हैं कि एलोपैथिक पद्धति का डॉक्टर 7 से 8 साल की पढ़ाई करता है, तब उसे ऑपरेशन करने की पात्रता मिलती है। जबकि केंद्र सरकार महज कुछ महीनों की क्रैश कोर्स करवा कर एलोपैथ होम्योपैथी और यूनानी डॉक्टरों को ऑपरेशन की पात्रता दे रही है। ऐसे में लोगों के जान से खिलवाड़ होगा।आंदोलन में शामिल डॉक्टरों में प्रतिदिन 5 लोग भूख हड़ताल पर रहेंगे।और इस तरह वे केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
Your house is valueble for me. Thanks!…
Throughout the grand design of things you secure a B+ with regard to effort. Where exactly you actually confused everybody ended up being in all the details. You know, it is said, the devil is in the details… And it couldn’t be much more correct at this point. Having said that, allow me inform you precisely what did work. Your article (parts of it) is highly powerful and that is possibly the reason why I am making the effort to opine. I do not really make it a regular habit of doing that. Second, while I can certainly see the leaps in reasoning you come up with, I am not really convinced of how you seem to connect your points which in turn make your conclusion. For now I will, no doubt yield to your point but hope in the future you connect the facts much better.
This really answered my problem, thank you!