Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

करोड़ों के पौधारोपण में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर हो तत्काल कार्यवाही – चन्दुलाल साहू

  • जनपद पंचायत मैनपुर के बिरीघाट में मनरेगा योजना के तहत पौधारोपण के नाम पर करोड़ों का भ्रष्ट्राचार
  • पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू बिरीघाट पहुचकर पौधारोपण नर्सरी का किया निरीक्षण और कहा पौधारोपण के नाम पर शासकीय राशि का जमकर किया गया है बंदरबाट
  • रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद

मैनपुर – महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू आज शुक्रवार को जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरीघाट पहुचकर पौधारोपण नर्सरी का निरीक्षण करने पहुंचे और पौधारोपण के नाम पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत एक करोड़ 20 लाख रूपये का भारी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया साथ ही पौधारोपण के नाम पर भारी भ्रष्ट्राचार करने वाले संबधित विभाग के अधिकारियों व ग्राम पंचायत के सचिव पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग किया है। जल्द कार्यवाही नहीं होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दिया है। पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू के साथ साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, गरियाबंद भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, भाजपा नेता महेश कश्यप,जुरावर सिंह राजपुरोहित, रोशन अवस्थी भी पहुंचे थे।

क्षेत्र के दौरे के पश्चात मैनपुर पहुचे महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू ने मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गरियाबंद जिला के मैनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरीघाट में सारे नियमों कायदों को ताक में रखकर मनरेगा योजना में भारी भ्रष्ट्राचार किया गया है। 20 हजार पौधारोपण के नाम पर एक करोंड 20 लाख रूपये शासकीय राशि का जमकर बंदरबांट किया गया है, मौके पर 100 पौधे भी जीवित नहीं है। यहा कोई भी प्रकार के पौधारोपण नही किया गया है और तो और पौधारोपण के बाद सिंचाई की कोई साधन नहीं है।

इस पुरे भ्रष्ट्राचार को संबधित विभाग के अधिकारियों और ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा मिली भगत कर अंजाम दिया गया है। श्री साहू ने कहा कि दोषियों पर तत्काल कार्यवाही किया जाए, साथ ही कार्यवाही नही होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस मामले को लेकर उग्र आंदोंलन किया जायेगा। श्री साहू ने पत्रकारांे से चर्चा करते हुए आगे कहा छत्तीसगढ में जब से भुपेश बघेल की सरकार बनी है, भ्रष्ट्राचार का बोलबाला है। दोषियों पर कार्यवाही के बजाए इस सरकार में उन्हे पुरस्कृत किया जा रहा है और तो और इस क्षेत्र के हीरा खदान में सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है। आए दिनों इस क्षेत्र से भारी पैमाने पर हीरा व कीमती पत्थरों की तस्करी हो रही है। कभी महासमुन्द में तो कभी धमतरी में तो कभी ओडिसा में इस क्षेत्र के हीरा के साथ तस्कर पकडे जा रहे है, इसकी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है। श्री साहू ने कहा क्षेत्र के जंगलो मंे लगातार अवैध कटाई व आगजनी के कारण वन्य प्राणी शहरों के तरफ आ रहे हैं। हाथियों का दल शहर के भीतर घुस रहा है, जंगलो में अवैध कटाई हो रही है, रोकने वाला कोई नही है गांव गांव अवैध शराब खुलेआम बिक रहे है। राज्य सरकार के महत्वपूर्ण योजना, नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी पुरी तरह असफल साबित हुआ है, रोका छेका असफल साबित हुआ है मवेशी सडकों में घुम रहा है। गांव मंे विकास कार्य थम सा गया है। श्री साहू ने इस दौरान कई आरोप राज्य सरकार पर लगाते हुए क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो में भ्रष्ट्राचार की जांच की मांग किया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, मोहित द्विवेदी, बिससेर सिक्का, रामस्वरूप् साहू, आदि उपस्थित थे।

बिरीघाट के ग्रामीणों ने पूर्व सचिव सलाम पर भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाये

आज पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू बिरीघाट पहुचे तो ग्राम बिरीघाट के ग्रामीणों ने पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू से मुलाकात कर उन्हे बताया कि लगभग 20 वर्षो तक इस पंचायत में सचिव पद पर कार्यरत रहे सलाम खान द्वारा भारी भ्रष्ट्राचार किया गया है। और तो और पंचायत के भीतर तीन प्राथमिक शाला मिडिल स्कूल रंगमंच, पंचायत भवन, व दर्जन भर कार्य अधुरे पड़े हुए है जिनकी राशि आहरण किया जा चुका है। साथ ही ग्रामीणों ने मुलभूत , तेरवें वित्त, चैदवें वित्त और पंचायत को मिलने वाले शासकीय राशि में सचिव द्वारा जमकर भ्रष्ट्राचार करने का आरोप लगाते हुए सचिव सलाम खान को बर्खास्त करवाने की मांग किया है जिस पर पूर्व सांसद ने मामले से गरियाबंद जिला के कलेक्टर को अवगत कराकर समस्या समाधान करने की आश्वासन दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *