15 दिनों के अंदर फर्जी शिक्षाकर्मियों को तत्काल बर्खास्त करे- भाजयुमो
1 min readफर्जी शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त करने भाजपा युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
मोटर साइकिल रैली निकाल नारेबाजी कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
मैनपुर। जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत वर्ष 2005 से 2007 के बीच शिक्षाकर्मी वर्ग 3 के भर्ती में भारी भ्रष्टाचार और फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षाकर्मियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर आज सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री रूपेश साहू के नेतृत्व में मोटर साइकिल रैली निकालकर नारेबाजी करते हूए तहसील कार्यालय मैनपुर पहुंच राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर फर्जी शिक्षाकर्मियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग किया गया। 15 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन धरना-प्रदर्शन घेराव करनें की चेतवानी दी गई है। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री रूपेश साहू ने पत्रकारों को बताया जनपद पंचायत मैनपुर में वर्ष 2005 से 2007 के बीच शिक्षाकर्मी वर्ग 3 की भर्ती की गई है, जिसमें लगातार जांच की मांग क्षेत्र की जनता लगातार करते रहे और जिला स्तर पर अधिकारियों जांच करने पर 129 शिक्षाकर्मियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं। फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र, एनसीसीए स्काउट गाईड, अनुभव आदि प्रमाण पत्रो के सहारे 129 शिक्षाकर्मियों द्वारा नौकरी किया जा रहा है और जांच उपरान्त अब तक उन्हे बर्खास्त करने की कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवको के साथ क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है।
श्री साहू ने आगे बताया कि जांच के बाद जब 129 लोगों की प्रमाण फर्जी पाये जा चुके है तो उन लोगों पर अब तक क्यों कार्रवाई नहीं किया जो अनेक संदेह को जन्म दे रहा है। तत्काल फर्जी शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त किया जाए अन्यथा 15 दिनों को भारतीय जनता पार्टी व बेरोजगार संघ द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा, जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री तुलसी राठौर ने कहा कि फर्जी शिक्षाकर्मी भर्ती मामला को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है। इस मामले में जल्द कार्रवाई किया जाना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा युवा मोर्चा के मंहामंत्री रूपेश साहू, मंत्री तुलसी राठौर, सुनिल पटेल, मुकेश सिन्हा, ढलेन्द्र पटेल, पुलस्त शर्मा, रामकुमार, प्रवीण सिन्दे, पे्रम साहू, घनश्याम मरकाम, यशंवत विश्वकर्मा, चुन्नु बघेल, अमन बाम्बोडे, फलेश, दिनु कश्यप, मोहन साहू, यशंवत साहू, दिनेश जगत, सोमनाथ मरकाम, मुरारी यादव, प्रेमसिंह पटेल, रूपेन्द्र पटेल, मुकेश साहू, गोपी सोनवानी, नरेन्द्र, मोहित साहून, जगदीश, सुनिल बाम्बोडे व सहित बडी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा व क्षेत्र के युवागण उपस्थित थे।
नायब तहसीदार डीके साहू ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा द्वारा फर्जी शिक्षाकर्मी मामले में ज्ञापन सौंपा गया है इस ज्ञापन को महामहिम राज्यपाल एवं गरियाबंद कलेक्टर को प्रेषित किया जा रहा है।